BMC Election 2025:बीएमसी चुनाव 2025 (सोर्सः सोशल मीडिया)
Mumbai Civic Polls: बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव के लिए कुल 2,516 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिनमें से 2,122 नामांकन अंतिम दिन जमा किए गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, 227 वार्डों वाली बीएमसी के चुनाव 15 जनवरी को होंगे और मतगणना अगले दिन की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 23 दिसंबर को शुरू हुई थी और 30 दिसंबर को समाप्त हुई।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है, जबकि उम्मीदवार 2 जनवरी को अपराह्न 3 बजे तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं। शहर के 23 निर्वाचन अधिकारियों के पास दाखिल कुल 2,516 नामांकन पत्रों में से एम-ईस्ट वार्ड में सबसे अधिक 183 नामांकन प्राप्त हुए हैं। इस वार्ड में गोवंडी, देवनार, चेंबूर, ट्रॉम्बे, मानखुर्द और अनिक जैसे इलाके शामिल हैं।
ये भी पढ़े: उल्हासनगर में 1.27 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, परिवहन कंपनी के दो कर्मचारियों पर FIR
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि 29 दिसंबर तक 400 से कुछ अधिक नामांकन दाखिल हुए थे। हालांकि, राजनीतिक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर अंतिम क्षणों तक चली बातचीत के कारण अंतिम दिन बड़ी संख्या में 2,122 नामांकन जमा किए गए। उन्होंने यह भी बताया कि 30 दिसंबर तक कुल 11,391 नामांकन पत्र वितरित किए जा चुके हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)