मंत्री नितेश राणे (Image- Social Media)
Mumbai News: मुंबई से सटे मीरारोड के नजदीक नवरात्र के आठवें दिन जे.पी. नॉर्थ गार्डनर सिटी सोसायटी में गरबा खेल रहे लोगों पर किसी ने अंडा फेंका, जिससे वहां काफी हंगामा हो गया। इस घटना के बाद कल रात समाज के बड़े नेताओं में से एक मंत्री नितेश राणे ने वहां हिंदू समाज को संबोधित किया और अपने संबोधन में कई विवादित बातें कहीं। नितेश राणे ने अपने भाषण में कहा, “यह हिन्दू राष्ट्र है और यहाँ पहले हिंदुओं का हित देखा जाएगा और उसके बाद दूसरों का।” उन्होंने कहा, “यह तेरे अब्बा का पाकिस्तान नहीं है, हिन्दुस्तान है।” उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई छुपकर उनका भाषण सुनने आया है तो उसे यह समझना चाहिए कि यह हिन्दू राष्ट्र है। उन्होंने जोर देकर कहा, “यहाँ अगर किसी भी हिंदू माता-बहनों पर निगाह उठाई गई तो हम अपनी तीसरी आँख खोलना जानते हैं। यह महादेव की भूमि है और यहाँ सिर्फ ‘आई लव महादेव’ चलेगा।”
अपने भाषण में उन्होंने पुलिसकर्मियों को भी संबोधित करते हुए कहा, “यह जो पुलिसकर्मी हैं उनसे कहूँगा यह देवेंद्र फडणवीस की सरकार है, उनके पास गृह मंत्रालय है, उनका नाम मत खराब कीजिए। हम मंत्रालय में बैठते हैं, हमें सारी चीजें पता चलती हैं, हमारे पास सारी जानकारी पहुँचती है।” उन्होंने पाकिस्तान की ओर इशारे में कहा, “यह पाकिस्तान इस्लामाबाद नहीं है। अब मुझे भी देखने दो।” इसके बाद राणे ने हुल्लड़बाज़ी का जिक्र किया और कहा कि अगर कोई पुलिसकर्मी इनका समर्थन करेगा तो उनका नाम और फोटो देवेंद्र पंडित को भेज दिया जाएगा। उन्होंने अगली बार आने वाली वराह जयंती का संदर्भ देते हुए कहा कि इसे इस तरह मनाओ कि ये लोग आपकी सोसायटी से भाग जाएँ। अपने भाषण में उन्होंने घर में कुत्ता पालने का जिक्र करते हुए कहा, “हम लोग तो कुत्ता पालते हैं ना घर में, मैं कहूँगा एक-दो सूअर भी पाल लो।”
यह भी पढ़ें- विरार-सफले जलमार्ग पर बढ़ेंगी नाव सेवाएं, MLA राजन नाईक की मांग पर मंत्री राणे ने दिए आदेश
उन्होंने कहा कि “मोहसिन अगर सुन रहा होगा तो ध्यान से सुन, यह तेरे अब्बा का पाकिस्तान नहीं है हिन्दुस्तान है। यह हिंदुओं की सरकार है और शुक्रवार को कोई तुझे बचाने भी नहीं आएगा, तेरा ऐसा हाल करेंगे कि गैस सिलेंडर भी ऊपर नहीं ले जा पाएगा।” उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर फिर से कुछ किया गया तो हम बतायेंगे; हम किसी के रास्ते में जाते नहीं हैं और कोई हमारे रास्ते में आए तो हम छोड़ते नहीं।”