एफडीए ने धारावी में जेप्टो कंपनी के गोदाम पर छापा मारा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
मुंबई: खाद्य एवं औषधि प्रशासन यानी एफडीए ने धारावी में ऑनलाइन किराना डिलीवरी सेवा प्रदाता किरानाकार्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड यानी जेप्टो के नाम से जानी जाने वाली कंपनी के गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान पाया गया कि वहां खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एफडीए ने कंपनी का खाद्य विनिर्माण लाइसेंस निलंबित कर दिया।
एफडीए को सूचना मिली थी कि यह कंपनी खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर रही है। इसी के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम बोडके ने धारावी स्थित गोदाम पर अचानक छापा मारा। निरीक्षण के दौरान कुछ खाद्य पदार्थों पर फफूंद पाई गई। साथ ही, ये वस्तुएं स्थिर और गंदे पानी के पास रखी हुई थीं। फ्रिज में रखी गई वस्तुओं का तापमान भी नियमों के अनुसार नहीं था।
गोदाम समेत पूरा इलाका नमी और उमस से भरा हुआ था। खाने-पीने की चीजें फर्श पर रखी हुई थीं और एक्सपायर हो चुके उत्पाद दूसरे उत्पादों के साथ रखे हुए थे। इस कंपनी के पास लाइसेंस तो था, लेकिन उत्पाद गोदाम में गंदी हालत में रखे हुए थे।
सहायक आयुक्त (खाद्य) अनुपमा पाटिल ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 और खाद्य व्यापार लाइसेंसिंग एवं पंजीकरण नियम 2011 के गंभीर उल्लंघन के कारण कंपनी का लाइसेंस तत्काल निलंबित कर दिया गया है। अब एफडीए ने कहा है कि जब तक सभी शर्तें पूरी नहीं हो जातीं और आधिकारिक मंजूरी नहीं मिल जाती, तब तक नया लाइसेंस नहीं दिया जाएगा।
इस बीच, जेप्टो बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है और इसने नामी कंपनियों को पछाड़कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जेप्टो की खासियत यह है कि अगर आप कहें तो 24/7, कुछ इलाकों में सर्विस दी जाती है। आप जब चाहें, जो चाहें ऑर्डर कर सकते हैं, बिल्कुल मॉल की तरह।
ऑर्डर करने के बाद, एक राइडर आपका पार्सल सिर्फ़ 10-20 मिनट में आपके पास पहुंचा देता है। हालांकि, अब जेप्टो के स्टोर पर छापेमारी की वजह से इस पर असर पड़ने की संभावना है। इसलिए, चूंकि ग्राहकों का भरोसा एक तरह से टूट चुका है, इसलिए अब ग्राहक भी कुछ खास सामान ऑर्डर करते समय सोच-समझकर ऑर्डर करेंगे।