गैस सिलेंडर ब्लास्ट (pic credit; social media)
Fire at Kandivali Shop: कांदिवली पूर्व स्थित आकुलों इलाके में राम मिस्त्री चाल के एक कैटरिंग दुकान में गैस सिलेंडर से आग लगने की घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है। इस भीषण आगजनी में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना बुधवार सुबह 8.45 बजे हुई। शिवानी गांधी (51) द्वारा चलाई जा रही कैटरिंग दुकान में खाना बनाने के दौरान जैसे ही कर्मचारी ने गैस चालू की, कुछ ही सेकंड में जोरदार धमाका हो गया। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि दुकान के सामने खड़ा एक स्कूटर भी आग की चपेट में आ गया।
आग लगते ही दुकानदार शिवानी गांधी और छह कर्मचारी पूरी तरह से आग की चपेट में आ गए। स्थानीय निवासी जय प्रकाश मिस्त्री ने बताया कि आग लगने से करीब 15 मिनट पहले ही गैस सिलेंडर से रिसाव हो रहा था। पड़ोसियों और स्थानीय जनता की मदद से अग्निशमन दल के पहुंचने से पहले आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके थे।
इसे भी पढ़ें-कांदिवली में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, 7 लोग झुलसे, दुकान और स्कूटर में लगी आग
रक्षा जोशी (47) जो 90% जल चुकी थीं, को कस्तूरबा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ऐरोली बर्न अस्पताल में नीतू गुप्ता (31) और पूनम (28) की रात साढ़े 9 बजे के आसपास मृत्यु हुई। सोमवार शाम लगभग 5 बजे शिवानी गांधी की भी मौत हो गई।
वहीं जानकी गुप्ता (39) और दुर्गा गुप्ता (30) की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने बताया कि मनाराम कुमकट (55) की स्थिति फिलहाल बेहतर है और उनका इलाज जारी है। स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन दल ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है। आसपास के इलाके के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।
घटना ने इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पड़ोसियों ने बताया कि कैटरिंग दुकान में सुरक्षा इंतजाम कमजोर थे और सिलेंडर की जांच समय पर नहीं हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अग्निशमन विभाग ने भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है।
घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उनका इलाज किया जा रहा है। प्रशासन ने राहत कार्य में तेजी लाई है। घटना ने एक बार फिर से यह दिखा दिया कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी कितनी गंभीर तबाही ला सकती है।