दशहरा रैली में बोलते हुए एकनाथ शिंदे (सोर्स- सोशल मीडिया)
Maharashtra News: दशहरे के मौके पर गोरेगांव के नेस्को सेंटर में शिवसेना (शिंदे गुट) की रैली हुई। इस रैली में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे की आलोचना की। उद्धव ठाकरे ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को खत्म करने की कोशिश की थी।
उन्होंने शिवसेना नेता रामदास कदम के एक भाषण का हवाला देते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा, “क्या कभी ऐसा कोई पार्टी प्रमुख होता है? जो पार्टी प्रमुख अपने ही कार्यकर्ताओं को खत्म कर दे, वह कभी पार्टी प्रमुख नहीं हो सकता।” एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि वह पार्टी प्रमुख नहीं, बल्कि षड्यंत्रकारी प्रमुख हैं।
उद्धव ठाकरे ने अपनी कुर्सी के लिए शिवसैनिकों की नहीं सोची। उन्होंने लगातार षड्यंत्र रचे ताकि कोई उनसे आगे न बढ़ सके। उनके व्यवहार के कारण, हर कोई उन्हें छोड़ रहा है। एक व्यक्ति गलत हो सकता है। हर कोई आपको छोड़ रहा है। वे सभी गलत हो सकते हैं और आप अकेले सही हो सकते हैं। मुझे डर है कि उनकी परछाई भी उनके साथ रहेगी क्या?
◻️ LIVE 📍नेस्को एग्झिबिशन सेंटर, मुंबई
🗓️ 02-10-2025 📹 शिवसेनेचा भव्य दसरा मेळावा – लाईव्ह 🚩 https://t.co/AhSbxJN6Sp — Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) October 2, 2025
एकनाथ शिंदे ने कहा कि आप उस संघ की आलोचना करते हैं यह कैसा हिंदुत्व है। मैं इस देशभक्त संगठन को शिवसेना की ओर से शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने एक कुर्सी के लिए अपना सब कुछ गंवा दिया है। रामदास भाई ने जो अनुभव बताए हैं, वे सत्य हैं। ये वही षड्यंत्रकारी हैं जो हमारी ही पार्टी के नेताओं की हत्या कर रहे हैं। ये पार्टी प्रमुख नहीं, बल्कि षड्यंत्रकारी हैं जो षड्यंत्र रच रहे हैं।
शिंदे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमने लोकसभा चुनाव जीता, विधानसभा चुनाव जीता अब हम स्थानीय स्वशासन निकायों को जीते बिना नहीं रहेंगे। शिंदे ने आगे कहा कि हमने तीन साल में जो काम किया है। हम बस उसे लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। जिला परिषद, नगर परिषद, नगर निगम में भगवा झंडा फहराएं।
यह भी पढ़ें: ‘अमीबा जैसी हो गई…’, मुंबई की दशहरा रैली से उद्धव ने चलाए सियासी तीर; भाजपा पर किया जोरदार प्रहार
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि कौन किसके साथ गठबंधन में है, कौन किसके साथ गठबंधन में नहीं है, इसकी चिंता मत करो। हमारे पास इसका हिसाब है। लोग काम को महत्व देते हैं। इसी वजह से यह सफलता मिली है। वह सफलता आपकी है। शिवसैनिकों की है। आपने 80 सीटों पर चुनाव लड़कर 60 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है।