एकनाथ शिंदे (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के महापौर पद को लेकर जारी राजनीतिक खींचतान के बीच उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को पार्टी के नवनिर्वाचित नगरसेवकों से अहम मुलाकात की।
ताज लैंड होटल में आयोजित इस बैठक में शिंदे ने जीत दर्ज करने वाले पार्षदों को वफादारी, एकजुटता और अनुशासन का मंत्र दिया। बैठक के दौरान शिंदे ने पार्षदों से कहा कि यह उन्हें जनता द्वारा दिया गया सुनहरा अवसर है और इसे विकास के जरिए साबित करना होगा।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी नगरसेवकों को एकजुट रहकर पार्टी और महायुति की मजबूती के लिए काम करना चाहिए। अनुशासन में रहकर किए गए काम ही जनता का भरोसा मजबूत करेंगे।
उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नवनिर्वाचित पार्षदों का अभिनंदन करते हुए कहा कि बीएमसी में महायुति का महापौर बनना चाहिए ताकि मुंबई के विकास को गति दी जा सके। उन्होंने कहा कि नए चुने गए नगरसेवकों को अनुभवी पार्षदों से मार्गदर्शन लेना चाहिए और मिलकर वार्ड स्तर पर विकास कार्यों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करना चाहिए।
शिंदे ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार बीएमसी के विकास कार्यों में हर संभव सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि सड़क, जल आपूर्ति, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े काम प्राथमिकता के आधार पर किए जाएं ताकि मुंबईकरों को सीधा लाभ मिल सके।
शिवसेना को मिली चुनावी सफलता पर खुशी जताते हुए शिंदे ने कहा कि जनता ने बालासाहेब ठाकरे के विचारों पर आधारित विकास की राजनीति को स्वीकार किया है। उन्होंने ठाकरे बंधुओं पर तंज कसते हुए कहा कि लोग अब हवा-हवाई बातों पर भरोसा नहीं करते, उन्हें जमीन पर दिखने वाला विकास चाहिए।
ये भी पढ़ें :- Kalyan में हल्दी समारोह बना मातम, खाने से 50 मेहमान बीमार, शादी रद्द
बैठक से पहले एकनाथ शिंदे ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों की रणनीति पर भी मंथन किया। माना जा रहा है कि बीएमसी के नतीजे आगामी स्थानीय निकाय चुनावों की दिशा तय करेंगे।