विनजो पर ईडी रेड (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म विनको प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ अपनी जांच को और तेज कर दिया है। बेंगलुरु क्षेत्रीय इकाई ने कंपनी के लेखा फर्म के कार्यालय में तलाशी ली।
जिसके दौरान मेसर्स जेडी गेम्स प्राइवेट लिमिटेड (विनज़ो की पूर्ण स्वामित्व वाली भारतीय सहायक कंपनी) से, जुड़े लगभग 192 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की गईं। ये संपत्तियां बैंक बैलेंस, फिक्स्ड डिपॉजिट और म्यूचुअल फंड के रूप में हैं। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 की धारा 17 के तहत की गई है।
बॉट्स एआई के इस्तेमाल से जो कंपनी पर लगे गभीर आरोपों जैसे गेम परिणामों में हेरफेर, खिलाड़ियों को धोखा देना, निकासी रोकना और विदेश में फंड ट्रांसफर कर हिस्सा है। ईडी का अनुमान है कि विनजी ने अवैध तरीकों से कुल 802 करोड़ रुपये की आपराधिक आय अर्जित की, जिसमें बॉट्स के खिलाफ मैचों से स्टेक कमीशनर प्रमुख है।
मई 2024 से अगस्त 2025 तक 177 करोड़ और अप्रैल 2022 से दिसंबर 2023 तक 557 करोड़ की कमाई बताई गई। सरकार द्वारा रियल-मनी गेमिंग पर प्रतिबंध के बावजूद कंपनी ने कथित तौर पर 43 करोड़ रुपये यूजर्स के पास रोके रखें।
ये भी पढ़ें :- BMC Election 2026: ठाकरे गढ़ में सेंध की तैयारी, शिंदे गुट की नई चाल
इसके अलावा, 54 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 460 करोड़ रुपये) रविजी यूएस इंक, नामक शैल कंपनी के खाते में जमा पाए गए, जबकि सभी ऑपरेशन भारत से ही चलते रहे। इसी तरह सिंगापुर में भी फंड ट्रांसफर के आरोप है।