घाटकोपर में ड्रंक और ड्राइव का हादसा (pic credit; social media)
Drunk drive accident in Ghatkopar: घाटकोपर में ड्रंक और ड्राइव का मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने महिला को शराब पीकर तेज़ रफ्तार से गाड़ी चलाने के मामले में हिरासत में लिया है।
शनिवार अलसुबह घाटकोपर पश्चिम के लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर नाना नानी पार्क के सामने एक तेज रफ्तार कार दुकानों से टकराई। इस हादसे में फुटपाथ पर सो रहा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। फिलहाल घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
घटना की जांच में पता चला कि कार में सवार सभी लोग नशे की हालत में थे। गाड़ी के अंदर शराब और बीयर की बोतलें, खाने के पदार्थ और ग्लास मिले हैं। कार पर गुजरात का नंबर है।
इसे भी पढ़ें- घाटकोपर एन वार्ड का खुलासा: टेरेस पर गैरकानूनी दफ्तर, खुद नियम तोड़ रही मनपा
जानकारी के अनुसार, भानुशालीवाड़ी में कोरियोग्राफर भाविका हिरेन दामा द्वारा रात में आयोजित पार्टी में तीनों – भाविका दामा, कोरम भानुशाली और अनिकेत बनसोडे ने शराब पी। पार्टी के बाद वे घाटकोपर भानुशालीवाड़ी से कुर्ला स्थित फीनिक्स माल की ओर जा रहे थे। हादसे के समय कार को भाविका दामा चला रही थी।
पुलिस ने बताया कि भाविका दामा ने अपनी पूछताछ में बताया कि उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया था, जिससे गाड़ी नियंत्रण से बाहर हो गई और फुटपाथ पर सो रहे युवक को टक्कर लगी।
इस मामले में पुलिस ने भाविका दामा और कोरम भानुशाली को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि अनिकेत बनसोडे फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना ने मुंबई में ड्रंक और ड्राइव की गंभीर समस्या पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।