मुंबई में टूटे डिवाइडर (pic credit; social media)
Maharashtra News: मुंबई के जोगेश्वरी (पश्चिम) इलाके में एस. वी. रोड से बेहरामबाग तक जाने वाली करीब 3.5 किलोमीटर लंबी सड़क का कांक्रीटीकरण कई साल पहले पूरा कर लिया गया था। लेकिन इस रोड पर डिवाइडर लगाने का काम आज तक अधूरा पड़ा है। डिवाइडर की कमी के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
एस. वी. रोड से न्यू लिंक रोड को जोड़ने वाली इस रिलीफ रोड पर रोज़ाना हजारों वाहन और पैदल यात्री गुजरते हैं। लेकिन डिवाइडर न होने से लोग सड़क पार करते ही हादसों के मुहाने पर खड़े नजर आते हैं। कहीं डिवाइडर टूटे पड़े हैं, तो कहीं लोगों ने मनमर्जी से उन्हें उखाड़कर कट बना लिए हैं। वहीं कई जगहों पर डिवाइडर की ऊंचाई इतनी कम है कि दोपहिया वाहन सीधे दूसरी लेन में घुस जाते हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब सड़क का कांक्रीटीकरण हुआ था, तब छोटे डिवाइडर हटाकर तीन फीट ऊंचे सीमेंटेड डिवाइडर लगाने का वादा किया गया था। लेकिन बीएमसी की योजना अब तक सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। रात के समय स्ट्रीट लाइट बंद रहने से अंधेरे में यह सड़क और भी खतरनाक हो जाती है।
वाहन चालकों और स्कूली बच्चों के लिए सड़क पार करना सबसे बड़ी समस्या बन गया है। हादसों में लोग घायल हो रहे हैं, कई दोपहिया वाहन चालक डिवाइडर की खाली जगह में गिरकर फ्रैक्चर तक का शिकार हुए हैं।
स्थानीय निवासी मंगेश हेदुलकर ने चेतावनी दी कि यदि बीएमसी ने तुरंत डिवाइडर लगाने की पहल नहीं की, तो किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता। नागरिकों ने मांग की है कि बीएमसी जनता की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द डिवाइडर निर्माण का काम पूरा करे।