एमसीए अध्यक्ष पद के नामांकन दाखिल करते अजिंक्य नाईक और संजय नाईक।(सोर्स: एएनआई)
मुंबई: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले के निधन के बाद रिक्त पद पर नियुक्ति के लिए मुंबई क्रिकेट संघ ने चुनाव की घोषणा की थी। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के नए अध्यक्ष का चुनाव 23 जुलाई को होगा। इस पद के लिए अब दो उम्मीदवाराें में सीधा मुकाबला होगा।
कांग्रेस के नेता और पार्टी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष भूषण पाटिल के हट जाने के बाद अब मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष पद के लिए संजय नाईक और अजिंक्य नाईक के बीच सीधा मुकाबला होगा। पहले पाटिल भी इस पद की दौड़ में बने हुए थे लेकिन उन्होंने मंगलवार को अपना नाम वापस ले लिया। एमसीए अध्यक्ष पद का चुनाव 23 जुलाई को होगा। संजय नाईक अभी एमसीए के उपाध्यक्ष और जबकि अजिंक्य नाईक सचिव हैं।
बता दें कि एमसीए के पूर्व अध्यक्ष अमोल काले का निधन हो गया था। काले टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मैच देखने न्यूयॉर्क गए थे। इस 47 साल के खेल प्रशासक का निधन 9 और 10 जून की मध्यरात्रि को दिल का दौरा पड़ने से हो गया था। वह भारत के पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल को पछाड़कर अक्टूबर 2022 में एमसीए के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे।
अध्यक्ष के रिक्त पद को भरने के लिए एमसीए ने ‘सदस्य क्लबों और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों’ के प्रतिनिधियों के नाम आमंत्रित करने के लिए 25 जून से 2 जुलाई के बीच की अवधि रखी गई थी। निर्वाचन अधिकारी जे एस सहारिया के अनुसार नामांकन 4 से 10 जुलाई तक दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एमसीए लाउंज में निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में दाखिल किए गए।
16 जुलाई को नामांकन वापस लेने के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची की घोषणा की गई। मतदान 23 जुलाई को होगा और परिणाम भी इसी दिन जारी किया जाएगा। महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग के पूर्व उपायुक्त अविनाश तुकाराम सनस को इस पूरी प्रक्रिया के संचालन में निर्वाचन अधिकारी की सहायता के लिए नियुक्त किया गया है।