माणिकराव कोकाटे और धनंजय मुंडे (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवीण दारेकर ने शुक्रवार को कहा कि विपक्ष राजनीतिक कारणों से राकांपा मंत्रियों धनंजय मुंडे और माणिकराव कोकाटे का इस्तीफा मांग रहा है। बीड के परली से विधायक मुंडे विपक्ष और सत्तारूढ़ ‘महायुति’ के कुछ सहयोगियों के निशाने पर हैं, क्योंकि उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को नौ दिसंबर को बीड के मासाजोग में सरपंच संतोष देशमुख के अपहरण और हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
नासिक की एक अदालत ने 1995 के एक मामले में कोकाटे को गुरुवार को दो साल की सजा सुनाई थी। उन पर सरकारी कोटे के तहत फ्लैट पाने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा करने का आरोप लगाया गया था। भाजपा के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) दारेकर ने कहा, ‘‘विपक्ष राजनीतिक कारणों से उनके (मंत्रियों) इस्तीफे की मांग कर रहा है। अगर कोई सबूत मिलता है तो उनकी पार्टी के प्रमुख (उपमुख्यमंत्री अजित पवार) उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।”
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि आरोपों का सामना कर रहे मंत्रियों को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। विपक्षी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मंत्रियों धनंजय मुंडे और माणिकराव कोकाटे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
अन्ना हजारे ने नाम लिए बिना कहा, “अगर किसी मंत्री पर आरोप लगे हैं, तो उनके लिए एक मिनट भी कैबिनेट में बने रहना अनुचित होगा। उन्हें तुरंत अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर आपने गलती की है, तो सत्ता में बने रहने की कोई जरूरत नहीं है।”
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश धस ने कहा कि आरोपों से जूझ रहे महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे को ‘कुछ दिनों के लिए’ इस्तीफा दे देना चाहिए और संतोष देशमुख की हत्या एवं जबरन वसूली मामलों और कृषि मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों में ‘क्लीन चिट’ मिलने पर ही उन्हें वापसी करनी चाहिए।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
धस ने गुरुवार को राज्य कृषि विभाग द्वारा की गई खरीद में मुंडे और उनके सहयोगियों के खिलाफ 180 करोड़ से अधिक के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। मुंडे दो जुलाई 2023 से नवंबर 2024 तक कृषि मंत्री थे। धस ने कहा, ‘‘मुंडे को कुछ दिनों के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर संतोष देशमुख और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में उनका कोई संबंध नहीं पाया जाता है तो वे वापसी कर सकते हैं। वे मंत्री की कुर्सी से क्यों चिपके हुए हैं?”