अजित पवार के निधन पर बोले देवेंद्र फडणवीस (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Devendra Fadnavis on Ajit Pawar Death: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार की बारामती में बुधवार को विमान दुर्घटना में मौत हो गई। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने पुष्टि की कि विमान में सवार अजित पवार समेत सभी छह यात्रियों की मौत हो गई है। इस हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया।
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की प्लेन हादसे में मौत हो गई है। राज्य में दुख का माहौल है। उनके जैसा नेता खोना एक बहुत बड़ा नुकसान है। निजी ज़िंदगी में वह एक अच्छे दोस्त थे। हमने साथ मिलकर कई चुनौतियों का सामना किया।”
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हमने राज्य में तीन दिन का शोक घोषित किया है।”
#WATCH | Mumbai | Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, “Maharahstra Deputy CM Ajit Pawar has lost his life in a plane accident. There is an atmosphere of sadness in the state. Losing a leader like him is an unprecedented loss. In personal life, he was a good friend. We faced… pic.twitter.com/F3bXxN9BlB — ANI (@ANI) January 28, 2026
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “ऐसे समय में जब वह महाराष्ट्र के विकास में योगदान दे रहे थे, उनकी असमय मौत एक बड़ा नुकसान है। हम उनके परिवार के साथ हैं। मैं एकनाथ शिंदे के साथ आज बारामती जाऊंगा। मैंने पीएम और एचएम को इस घटना के बारे में बताया है, और उन्होंने इस पर दुख जताया है।”
यह भी पढ़ें – ‘पेशाब से बांध भरें?’ से लेकर ‘पानी बंद कर देंगे’ तक; पढ़िए अजित दादा के 5 सबसे बेबाक और विवादित बयान
66 वर्षीय अजित पवार महाराष्ट्र के अनुभवी राजनेता और एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के भतीजे थे। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस (मुख्यमंत्री) और एकनाथ शिंदे (उपमुख्यमंत्री) के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे।