सीएम फडणवीस (pic credit; social media)
Mumbai News: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि देश में 22 सितंबर से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों का दूसरा चरण लागू हो रहा है। ये सुधार भारत की आर्थिक वृद्धि को नई गति देने वाले हैं। सीएम देवेंद्र प्रसिद्ध गीतकार और शायर मनोज मुंतशिर की संकल्पना पर आधारित संगीतमय कार्यक्रम “मेरा देश पहले – द नेशन अनटोल्ड स्टोरी ऑफ श्री नरेंद्र मोदी” में उपरोक्त बातें कहीं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एड। राहुल नार्वेकर, राजशिष्टाचार मंत्री जयकुमार रावल, कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढा, पूर्व मंत्री रविंद्र चव्हाण, पूर्व मंत्री विनोद तावडे समेत अनेक मान्यवर उपस्थित थे।
बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित नीता अंबानी सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में ऐसा नेता मिला है, जिसने नए भारत का निर्माण किया। आज भारत वैश्विक मंच पर सम्मान पूर्वक खड़ा है और इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि और नेतृत्व को जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था और विकास को नई दिशा दी है। गरीबी हटाने के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ी है। आज भारत हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मान और ताकत के साथ खड़ा है। जीएसटी सुधारों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “22 सितंबर से शुरू होने वाले सेकंड जनरेशन जीएसटी सुधार भारतीय अर्थव्यवस्था को नई गति देंगे। साथ ही आम नागरिकों को भी इसका लाभ होगा और देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में और आगे बढ़ेगा।
प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व की ‘अनटोल्ड स्टोरी’ पर बोलते हुए फडणवीस ने कहा, “मोदीजी ने एक नया भारत, एक शक्तिशाली भारत और एक अग्रणी भारत तैयार किया है। इस सफर में उनके जीवन के अनेक पहलू सामने आए। लेकिन उनका व्यक्तित्व कैसे बना? उन्होंने किन कठिन परिस्थितियों का सामना किया?
यह भी पढ़ें- ‘जीएसटी बचत उत्सव’ पर बवाल, कांग्रेस बोली- मोदी ने 8 साल जनता से वसूले करोड़ों!
देश को समर्पित जीवन टप्पा-दर-टप्पा कैसे विकसित हुआ? यह सब पहलू इस कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए हैं और यह सचमुच प्रेरणादायी हैं। प्रसिद्ध गीतकार व शायर मनोज मुंतशिर की संकल्पना पर आधारित इस संगीतमय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर उनके राजनीतिक सफर, चुनौतियों से भरे कालखंड, नेतृत्व की भूमिका और जीवन के अन्य प्रेरक पहलुओं का प्रभावी चित्रण किया गया।