सलमान खान (सौ. सोशल मीडिया )
Salman Khan News In Hindi: जहां एक ओर भारत-चीन तनाव की पृष्ठभूमि में बनी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर चीन की सरकार असहज नजर आ रही है, वहीं अब चीन की एक कंपनी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को नोटिस जारी किया है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने सलमान खान को चार सप्ताह के भीतर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को निर्धारित की गई है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि सभी पक्षों को अपना पक्ष रखने का पूरा अवसर दिया जाएगा।
यह विवाद उस समय सामने आया, जब दिल्ली हाईकोर्ट ने इससे पहले सलमान खान के पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा के लिए एक अहम आदेश पारित किया था। इस आदेश के तहत किसी भी तीसरे पक्ष को सलमान खान के नाम, तस्वीर, आवाज या पहचान का बिना अनुमति व्यावसायिक उपयोग करने से रोका गया था।
अब चीन की एक कंपनी ने इसी आदेश को लेकर अदालत में याचिका दायर की है। कंपनी का दावा है कि यह निषेधाज्ञा उसके व्यावसायिक हितों को प्रभावित कर रही है। इसी आधार पर कंपनी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
गौरतलब है कि हाल के वर्षों में कई बॉलीवुड सितारों ने अपने पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर अदालत का रुख किया है। सलमान खान भी उन अभिनेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने अपने नाम और छवि के अनधिकृत इस्तेमाल पर सख्त रुख अपनाया है।
इस पूरे मामले को ‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म से जुड़े अंतरराष्ट्रीय माहौल से भी जोड़कर देखा जा रहा है। फिल्म को लेकर पहले ही चीन की नाराजगी सामने आ चुकी है, ऐसे में चीनी कंपनी की याचिका ने इस कानूनी लड़ाई को और संवेदनशील बना दिया है।
ये भी पढ़ें :- BJP-Shivsena UBT के फिर करीब आने की आहट, महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण संभव
अब सभी की निगाहें 27 फरवरी की सुनवाई पर टिकी हैं, जहां यह साफ होगा कि कोर्ट इस याचिका पर क्या रुख अपनाती है और सलमान खान की पर्सनैलिटी राइट्स से जुड़े आदेश में कोई बदलाव होता है या नहीं।