'अंडरवर्ल्ड डॉन' अरुण गवली
Mumbai News: मुंबई में 2017 के बाद करीब आठ साल के अंतराल के बाद होने जा रहे बीएमसी चुनावों में अंडरवर्ल्ड डॉन और बॉलीवुड के डैडी अरुण गवली की एंट्री को लेकर चर्चा तेज हो गई है। 17 साल की सजा काटकर बाहर आए गवली नागपुर की सेंट्रल जेल से रिहा होने के बाद अब मुंबई स्थित अपने दगड़ी चाल में सक्रिय हो चुके हैं। ऐसे में जब सुप्रीम कोर्ट ने 31 जनवरी, 2026 तक चुनाव कराने की डेडलाइन तय कर दी है, तब अरुण गवली को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। इसमें बताया गया है कि अरुण गवली उर्फ डैडी खुद सक्रिय राजनीति में हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन उनकी दोनों बेटियां पूर्व नगरसेविका गीता और एडवोकेट योगिता चुनाव मैदान में उतरेंगी। अरुण गवली की पार्टी का नाम अखिल भारतीय सेना है।
मुंबई में एक समय भारत के मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम को टक्कर देने वाले डैडी एक समय शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के करीबी माने जाते थे। दगड़ी चाल और आसपास के इलाकों में अभी भी अरुण गवली का असर दिखाई देता है। यही कारण है कि वे मुंबई के एकमात्र बड़े गैंगस्टर रहे हैं, जिन्होंने विधानसभा तक का सफर तय किया है।
डैडी अरुण गवली की दोनों बेटियों के चुनाव लड़ने की चर्चा से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। डैडी ने जेल से रिहा होने के बाद हाल ही में गणेशोत्सव में भाग लिया था, जहां उन्होंने अपने पारंपरिक अंदाज़ में हाथ उठाकर समर्थकों का अभिवादन किया।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चूंकि अरुण गवली अब पूरी सजा काटकर बाहर आ चुके हैं, ऐसे में अगर वे सार्वजनिक रूप से सक्रिय रहते हैं, तो उनकी बेटियों को इसका फायदा मिल सकता है।
जिसने दाऊद इब्राहिम से सीधी टक्कर लेकर मुंबई के अंडरवर्ल्ड में अपनी पहचान बनाई, वह अब 17 साल बाद वापसी कर रहे हैं और उन पर फिर से फूल बरसाए जा रहे हैं।
जहां एक ओर मुंबई में निकाय चुनावों को लेकर हलचल बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर दगड़ी चाल में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। डैडी की अखिल भारतीय सेना (एबीएस) ने बीएमसी चुनाव को लेकर रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। पूर्व नगरसेविका गीता के नेतृत्व में पार्टी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। वहीं, अब अरुण गवली की दूसरी बेटी योगिता भी राजनीति में कदम रखने की मंशा जाहिर कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- लौटते मानसून ने किया हलाकान फसलों को भारी नुकसान, वर्धा जिले के कई गांवों में देर तक बिजली गुल
कुछ समय पहले अरुण गवली की भाभी वंदना शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हुई थीं। अब चर्चा है कि योगिता बीएमसी के वार्ड संख्या 207 से चुनाव लड़ सकती हैं, जबकि गीता वार्ड 212 से मैदान में उतरने की तैयारी में हैं।