पीयूष गोयल (सौ. X )
Mumbai News In Hindi: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में एक आत्मनिर्भर, सशक्त भारत का निर्माण हुआ है। उन्होंने पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण के लिए देश को पीएम मोदी जैसे निर्णायक नेतृत्व की आवश्यकता है।
बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी सुधार आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत-2047 की यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। इस अवसर पर मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय, संयुक्त मुख्य प्रवक्ता अजीत चव्हाण, मीडिया विभाग प्रमुख नवनाथ बान, प्रवक्ता ओमप्रकाश चौहान आदि उपस्थित थे। जीएसटी में परिवर्तनकारी और ऐतिहासिक सुधारों का श्रेय प्रधानमंत्री को देते हुए गोयल ने कहा कि 24 वर्ष जनसेवा को समर्पित इस नेता ने निःस्वार्थ भाव से काम किया।
पीयूष गोयल ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के समग्र विकास को प्राथमिकता देते हुए देश की समृद्ध विरासत को संजोया, प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग के जीवन स्तर में सुधार के लिए आयकर छूट और जीएसटी सुधार जैसे दो बड़े तोहफे दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को जीएसटी सुधारों का वादा किया था और नवरात्रि से पहले इसके लागू होने से आम आदमी को राहत मिली है और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है।
जीएसटी सुधारों से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन सुधारों से उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति बढ़ेगी, व्यापार की गति बढ़ेगी, उद्योगों का उत्पादन बढ़ेगा, निवेश बढ़ेगा और रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा। इन सुधारों से किसानों, सूक्ष्म, ब्लघु और मध्यम उद्यमों, महिलाओं, युवाओं, छोटे व्यापारिथी और मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी। गोयल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं भी अधिक किफायती होगी। उन्होंने उद्योगों से इन सुधारों का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने को भी अपील की।
पीएम मोदी हमेशा विकास की सकारात्मक राजनीति को प्राथमिकता देते हैं। जनता विपक्ष की नकारात्मक राजनीति और विचारधारा को स्वीकार नहीं करती। पूरी दुनिया में लोकप्रिय पीएम मोदी ने दुनिया में भारत और भारतीयों का मान बढ़ाया, मोदी दुनिया के सबसे सम्मानित व्यक्ति हैं और उन्हें विभिन्न देशों से 27 से अधिक सर्वोच्च सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।
मोदी जैसे संवेदनशील नेता ने लगातार चार समूहों गरीब, युवा, महिला और किसान के कल्याण को प्राथमिकता दी है। उन्होंने वंचित और गरीब वर्गों के सशक्तीकरण के लिए दिन-रात काम किया और गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं और फैसले लिए। उन्होंने कहा कि आज अपने जन्मदिन पर, प्रधानमंत्री ने देश भर में महिलाओं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश की पावन धरती से एक महीने तक चलने वाले ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ कार्यक्रम को देश को समर्पित किया।
ये भी पढ़ें:- Mumbai News: 18 महीने में पूरा होगा फ्लाईओवर प्रोजेक्ट, BMC आयुक्त ने दी ठेकेदारों को चेतावनी
भाजपा मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में ‘सेवा पखवाड़ा’ पहल चला रही है। 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत भाजपा देशभर में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर, वृक्षारोपण और प्रदर्शनियों सहित कई जनसेवा कार्यक्रम आयोजित करेगी।