सीएम फडणवीस हुंडई मोटर सीएसआर परियोजनाओं का शुभारंभ (pic credit; social media)
Hyundai invest in Maharashtra: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में सोमवार को मुंबई में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक उन्सू किम और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में ऑटोमोबाइल उद्योग में और अधिक निवेश करने और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि हुंडई ऑटोमोबाइल उद्योग में एक बड़ा नाम है और कंपनी ने महाराष्ट्र में भी महत्वपूर्ण निवेश किया है।
बैठक में यह जानकारी दी गई कि पुणे परियोजना से वाहन उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इसके अलावा, हुंदई ने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत राज्य सरकार को 56 करोड़ रुपए का कोष प्रदान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कोष का उपयोग स्थानीय समस्याओं के समाधान, पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा और चालक प्रशिक्षण जैसी गतिविधियों के लिए किया जाएगा, जिससे नागरिकों का जीवन और सुगम बनेगा।
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र के हर जिले में मिले कैंसर का इलाज, CM फडणवीस ने दिया निर्देश
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार उद्योग अनुकूल वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। बैठक में हुंदई के अधिकारियों ने निवेश की जानकारी दी और पुणे परियोजना के कार्यों की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मत्स्य पालन और राज्य के समग्र विकास पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में मत्स्य पालन और पशुपालन क्षेत्र में अपार विकास की संभावनाएं हैं और 2047 तक विकसित अर्थव्यवस्था की दिशा में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण होगा।
मुख्यमंत्री ने मत्स्य पालन क्षेत्र में वित्तीय प्रावधान बढ़ाने की आवश्यकता पर भी बल दिया और कहा कि यह ग्रामीण और तटीय क्षेत्रों में लाखों परिवारों की आजीविका का आधार है। उन्होंने विशेषज्ञों, अधिकारियों और स्थानीय हितधारकों की भागीदारी से तैयार किए गए योजनाओं को तेजी से लागू करने की आवश्यकता बताई। बैठक में मंत्री पंकजा मुंडे, नितेश राणे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे और उद्योग एवं ग्रामीण विकास को लेकर चर्चा की गई।