मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुंबई के नायगांव पुलिस मुख्यालय के मैदान में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र रखकर कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर पुलिसकर्मियों को नमन किया।
समारोह में पुलिस बल की अनुशासित उपस्थिति के साथ सलामी और परेड का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री फडणवीस ने शहीद पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के परिजनों से भी मुलाकात की और उनके बलिदान को राज्य और देश के लिए अमूल्य बताया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों का समर्पण और वीरता समाज की सुरक्षा और शांति बनाए रखने में एक मिसाल है।
🌸 CM Devendra Fadnavis humbly offered floral tributes to the brave police personnel who sacrificed their lives for the Nation, at Police HQ, Naigaon, Mumbai on the occasion of Police Commemoration Day.
He also greeted the diplomats from various Nations, dignitaries and families… pic.twitter.com/QI1pH9xklS — CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) October 21, 2025
दादर पुलिस ग्राउंड में भी समानांतर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अधिकारी, नागरिक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत मुंबई पुलिस आयुक्त देवेन भारती के नेतृत्व में पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई। महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला, विभिन्न पुलिस इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन भी इस अवसर पर मौजूद थे।
पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस स्मृति दिवस हमें उन नायकों को याद करने का अवसर देता है, जिन्होंने कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति का सर्वोच्च उदाहरण पेश किया। आयुक्त देवेन भारती ने शहीदों के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि पुलिस बल हमेशा समाज की सेवा में तत्पर रहेगा।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra का विजन डॉक्यूमेंट तैयार, दुनिया के साथ प्रतिस्पर्धा में मददगार
समारोह के दौरान पुलिसकर्मियों ने परेड और सलामी के माध्यम से अपनी अनुशासन और तत्परता का प्रदर्शन किया। शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर उनके प्रति एकजुटता और समर्थन व्यक्त किया गया।