
सिडको (pic credit; social media)
Navi Mumbai News In Hindi: शहर में सिडको के घरों की कीमतों को लेकर बढ़ते असंतोष को आखिरकार सरकारी लेवल पर गंभीरता से लिया जा रहा है। सस्ते घरों के नाम पर घोषित ज्यादा कीमतों से आम नागरिकों में नाराजगी बढ़ रही है।
वहीं उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की एक अहम मीटिंग में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एक सही फैसले की तरफ कदम बढ़ाना शुरू हो गया है। घरों की कीमतों पर दोबारा विचार करने की मांग के साथ-साथ सिडको प्रशासन की तरफ से दिए गए स्पष्टीकरण की भी बारीकी से जांच की गई है और अब उप मुख्यमंत्री ने रेट्स को फिर से कैलकुलेट कर नया रेट स्ट्रक्चर पेश करने का निर्देश दिया है।
नागपुर में राज्य के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे के साथ हुई इस मीटिंग में भाजपा विधायक विक्रांत पाटिल, एनसीपी (शरद पवार ग्रुप) विधायक शशिकांत शिंदे, राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव असीम कुमार गुप्ता, सिडको के प्रबंध निदेशक विजय सिंघल, सिडको के संयुक्त प्रबंध निदेशक गणेश देशमुख और दूसरे सीनियर अधिकारी मौजूद थे।
सिडको पर ज्यादा कीमत वसूलने के आरोपों को देखते हुए विधायक ने मीटिंग में अपने सबूत पेश किए और नागरिकों की समस्याओं को सामने रखा। दूसरी तरफ सिडको के अधिकारियों ने इस बारे में डिटेल में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत न प्रॉफिट न लॉस के सिद्धांत पर घर बनाने का प्रोसेस कैसे लागू किया जाता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिडको द्वारा बनाए गए घरों की कीमतों पर उपमुख्यमंत्री द्वारा नागपुर में बुलाई गई मीटिंग में पॉजिटिव चर्चा हुई। मीटिंग में घरों की कीमतों को कैलकुलेट करने की मांग की गई। उस समय सिडको प्रशासन ने अपना पक्ष रखा। उप मुख्यमंत्री ने घरों की कीमतों को फिर से कैलकुलेट करने के निर्देश दिए है। घरों की कीमत पर जल्द ही एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
– विजय सिंघल, प्रबंध निदेशक सिडको
ये भी पढ़ें :- Mumbai: फर्जी दस्तावेजों से करोड़ों का स्कैम! लकी सोसायटी पुनर्विकास पर धोखाधड़ी केस
उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सिडको के बनाए मेगा हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में फैसिलिटी, कंस्ट्रक्शन कॉस्ट, टेक्निकल दिक्कतें, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कॉस्ट वगैरह जैसे मुद्दों पर सिडको की बातों को ध्यान से सुना, जबकि मार्केट में प्राइवेट बिल्डरों के घरों की कीमतों की तुलना की। दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद शिंदे ने घरों की कीमतों को कैलकुलेट करने का प्रोसेस तुरंत फिर से शुरू करने और मीटिंग में इस बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया।






