सीईटी परीक्षा पर एक्शन (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र में परीक्षाओं में धांधली रोकने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। परिक्षाओं में अनियमितताओं के आरोप लगने के बाद सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने शुक्रवार को ऐलान करते हुए कहा कि अगले शैक्षणिक वर्ष से महाराष्ट्र में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (CET) केवल राज्य के परीक्षा केंद्रों पर ही आयोजित की जाएगी। परीक्षा में होने वाली धांधलियों को रोकने के लिए ये फैसला लिया गया।
चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि इसी के साथ किसी संस्थान के पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सीईटी देने वाले राज्य के बाहर के लोगों को महाराष्ट्र में स्थित परीक्षा केंद्र आना होगा। मंत्री द्वारा यह घोषणा महाराष्ट्र के बाहर कुछ परीक्षा केंद्रों में अनियमितता के आरोप लगने के बाद की गई है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘सीईटी में पारदर्शिता बनाए रखने और गड़बड़ी को रोकने के लिए राज्य सरकार ने अगले वर्ष से परीक्षा केंद्र महाराष्ट्र के भीतर ही रखने का फैसला किया है।”
मंत्री हाल में हुए एक मामले का जिक्र कर रहे थे जिसमें बिहार के पटना में एक ही परीक्षा केंद्र से चार उम्मीदवारों ने पांच वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए महाराष्ट्र सीईटी में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए थे। इस मामले की जांच अब राज्य अपराध जांच विभाग (CID) कर रहा है। चंद्रकांत पाटिल ने कहा, ‘‘ऐसी घटनाएं गंभीर संदेह पैदा करती हैं और परीक्षा प्रक्रिया की विश्वसनीयता को कमजोर करती हैं। लेकिन केवल महाराष्ट्र में ही सीईटी आयोजित करके हम बेहतर निगरानी सुनिश्चित कर सकते हैं और संगठित कदाचार के जोखिम को कम कर सकते हैं।”
‘…जनता जो चाहेगी, वही होगा’, मनसे-यूबीटी गठबंधन को लेकर उद्धव का बड़ा बयान, जल्द होगा ऐलान
मुंबई की अपराध शाखा ने इससे पहले एक प्रवेश गिरोह का पर्दाफाश कर उसके खिलाफ कार्रवाई की थी। इस गिरोह ने कथित तौर पर छात्रों से सीईटी परीक्षा में उनके अंक बढ़ाने का वादा कर उन्हें झांसा देकर पैसे ऐंठे थे। अपराध शाखा ने इस सिलसिले में दिल्ली से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। बता दें कि महाराष्ट्र में होने वाली पेशेवर पाठ्यक्रमों के लिए हर साल 10 लाख से भी ज्यादा अभ्यार्थी सीईटी परीक्षा में अपनी किस्मत आजमाते हैं। इनमें से 25,000 से ज्यादा विद्यार्थी महाराष्ट्र के बाहर के केंद्रों का चयन करते हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)