बुलेट ट्रेन (सौजन्य सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: देश का सपना कहे जाने बाला मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट अब तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। राष्ट्रीय हाई स्पीड रेल कॉपेरिशन लिमिटेड की ताजा रिपोर्ट चताती है कि गुजरात में अधिकतर काम लगभग पूरे हो चुके हैं, जबकि महाराष्ट्र में सुरंग और स्टेशन निर्माण पर जोर दिया जा रहा है।
कुल 508 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में से 352 किलोमीटर हिस्सा गुजरात और दादरा नगर हवेली में है, जबकि 156 किलोमीटर महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा, अब तक 317 किमी वायाडक्ट, 396 किमी पियर्स, और 407 किमी पियर फाउंडेशन पूरे हो चुके हैं। लगभग 337 किमी हिस्से में गर्डर कास्टिंग पूरी हो गई है।
गुजरात में 17 नदियों पर पुल बनकर तैयार हो चुके हैं, जिनमें दमन गंगा (वलसाड), विश्वामित्र (वडोदरा) और किम (सुरत) जैसी प्रमुख नदियों शामिल हैं। अब तक 8 स्टील ब्रिज और 5 पीएससी ब्रिज पूरे हो चुके हैं। साथ ही, 195 किमी वायाडक्ट पर 3।9 लाख से ज्यादा नॉइज बैरियर लगाए जा चुके हैं। गुजरात में 198 ट्रैक किमी ट्रैक-बेड तैयार है और 1600 से अधिक ओवरहेड उपकरण भी लगाए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें :- मुंबई और नवी मुंबई में हैवी गाड़ियों की नो एंट्री, मराठा आंदोलन के चलते लिया फैसला
महाराष्ट्र में 21 किमी लंबी सुरंग का काम सबसे बड़ी चुनौती है। बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) से शीलफाटा तक बनने वाली इस सुरंग में अब तक 4।5 किमी का काम पूरा हो चुका है। पालघर जिले में सात पहाड़ी सुरंगों में से कुल 6 किमी में से 2 किमी की खुदाई पूरी हो चुकी है। मुंबई, विरार और बोइसर बुलेट ट्रेन स्टेशनों पर भी संरचनात्मक कार्य शुरू हो गया है और पहली स्लैब कास्टिंग हर हो चुकी है।