बीएमसी होम (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए बीएमसी द्वारा शुरू की गई 426 घरों की बिक्री योजना को नागरिकों का जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है। शुरुआत में यह चर्चा थी कि इन फ्लैटों की कीमतें गरीब वर्ग की पहुंच से बाहर हैं, लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत दिख रही है।
बीएमसी के अनुसार, सोमवार सुबह 11 बजे तक 23,704 लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण पूरा कर लिया है। बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इनमें से 1,644 आवेदक आवेदन फॉर्म भरकर शुल्क भी जमा कर चुके हैं, जबकि 855 लोगों ने 11 हजार रुपये की डिपॉजिट राशि भी अदा कर दी है।
इसका अर्थ है कि ये 855 आवेदक लॉटरी प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र हो चुके हैं। आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर तक खुली रहेगी। पात्र आवेदकों की अंतिम सूची 18 नवंबर को जारी की जाएगी और 20 नवंबर को लॉटरी निकाली जाएगी। सफल और प्रतीक्षा सूची में शामिल नाम 21 नवंबर 2025 को बीएमसी की वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे।
योजना से जुड़ी सभी जानकारी और शर्ते बीएमसी की वेबसाइट पर उपलब्ध पुस्तिका में दी गई हैं। अधिक जानकारी के लिए नागरिक 022-22754553 पर संपर्क कर सकते हैं या bmchomes@mcgm.gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं।
साथ ही इच्छुक नागरिक बीएमसी मुख्यालय के ‘सहाय्यक आयुक्त (मालमत्ता)’ कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं। अधिकारी के अनुसार, बीएमसी वर्तमान में कई बड़े बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है, जिससे पूंजीगत व्यय बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai Housing Project में तेजी, शेष 700 घर सितंबर 2026 तक मिलेंगे
ऐसे में राजस्व बढ़ाने के लिए निगम विभिन्न उपाय अपना रहा है। हाल ही में राजस्व सृजन के उद्देश्य से कुछ भूखंड निजी डेवलपर्स को पट्टे पर दिए गए हैं। इसी दिशा में यह आवासीय योजना भी एक अहम कदम मानी जा रही है, जो लगभग एक वर्ष से विचाराधीन थी।