
मुंबई कांग्रेस (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: देश की सबसे अमीर माने जाने वाली बीएमसी के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसके तहत 23 दिसंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 30 दिसंबर तक चलेगी। लेकिन इससे पहले विभिन्न दलों से बीएमसी चुनाव के लिए टिकट हासिल करने के लिए उम्मीदवारों में होड़ शुरू हो गई है।
आजाद मैदान स्थित मुंबई कांग्रेस के दफ्तर के बाहर गुरुवार को टिकट पाने की आस लगाए लोगों का जमावड़ा लगा रहा। सूत्रों के मुताबिक मुंबई कांग्रेस का पैनल इंटरव्यू के लिए आए लोगों से पहला सवाल यह पूछ रही है कि अगर उन्हें उम्मीदवार बनाया जाता है तो चुनाव प्रचार पर खर्च करने के उनके पास पैसे हैं क्या?
इसके बाद ही उनसे उनके कार्यों व उपलब्धियों से संबंधित अन्य सवाल पूछे जा रहे हैं। कांग्रेस से टिकट हासिल करने के लिए 1700 लोगों ने पंजीकरण किया और 950 लोगों ने आवेदन की प्रक्रिया पूरी की है।
अब 950 आवेदनों में से 227 उम्मीदवार चुने जाएंगे। कांग्रेस के इंटरव्यू पैनल में कई सीनियर नेता मुंबई कांग्रेस के इंटरव्यू पैनल में अध्यक्ष वर्षा गायकवाड के अलावा महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान, राज्यसभा सांसद चंद्रकांत हंडोरे, विधायक असलम शेख, अमीन पटेल के अलावा अमरजीत सिंह मन्हास, ज्योति गायकवाड व अखिलेश यादव शामिल हैं।
मुंबई कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि अगले दो दिनों में चयनित उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी, ताकि वह 23 दिसंबर से शुरू होने वाले नामांकन प्रक्रिया को पूरा कर सकें। इसके बाद जल्द ही दूसरी लिस्ट भी नामांकन प्रक्रिया से पहले जारी कर दी जाएगी।
फिलहाल मुंबई कांग्रेस ने महाविकास आघाड़ी से अलग अपने दम पर बीएमसी की सभी 227 सीटो पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। मुंबई कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के गठबंधन से दूरी बनाते हुए एकला चलो की राह पर है, हालांकि अंतिम समय में कुछ उलटफेर की भी संभावना व्यक्त की जा रही है।
उद्धव ठाकरे की यूबीटी राज ठाकरे की मनसे के साथ सीट शेयरिंग को फाइनल करने के बाद संभावित उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का दौर शुरू करेगी। इन दोनों दलों ने अभी तक अपने औपचारिक गठबंधन का ऐलान नहीं किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताचिक यूबीटी को 125 और मनसे को करीब 90 सीटें मिलने की संभावना है।
शिवसेना शिंदे गुट से भी टिकट हासिल करने के लिए बम्पर आवेदन आए हैं। गुरुवार को बांद्रा के रंग शारदा सभागृह में इच्छुक उम्मीदवारों के साक्षात्कार का आयोजन किया गया। इन साक्षात्कारों में न केवल शिवसेना के कार्यकर्ता बल्कि मनसे और कांग्रेस के कई पदाधिकारी भी शिवसेना से चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए शामिल हुए।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: पवई झील के सटीक सीमांकन के लिए बीएमसी का बड़ा कदम, 1.78 करोड़ का सर्वे मंजूर
शिवसेना के उपनेता और पूर्व सांसद राहुल शेवाले ने कहा कि रिकॉर्ड संख्या में लोगों के आवेदन से साबित होता है कि बीएमसी चुनाव को लेकर लोगों का विश्वास शिवसेना पर और मजबूत हुआ है। इंटरव्यू पैनल में राज्यसभा सांसद मिलिंद देवडा भी शामिल थे।






