कांग्रेस (सौ. सोशल मीडिया )
BMC Election 2025: आगामी बीएमसी चुनाव में कांग्रेस ने अकेले लड़ने का फैसला किया है। यह अब पूरी तरह साफ हो गया है। शहर की कुल 227 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार नजर आएंगे।
राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि कांग्रेस इस चुनाव में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ेगी लेकिन कांग्रेस कुछ हटकर रणनीति बनाने में जुटी हुई है।
मानखुर्द- शिवाजी नगर विधानसभा के गोवंडी इलाके में समाजवादी पार्टी (सपा) का दबदबा है, जहां पिछले चुनाव में सपा की तरफ से 5 नगरसेवक चुनकर आए थे। कांग्रेस सपा के किला को भेदना चाहती है और इन पांच सीटों पर कब्जा करना चाहती है। यह सीट बीएमसी के एम पूर्व वार्ड के अंतर्गत आती है, जिसमें वार्ड 134, 136, 137, 138 और वार्ड 139 शामिल है। ऐसे में यह एक दिलचस्प मुकाबला हो सकता है।
सपा के नगरसेवक टूटने से कसप्रेस को मौरा मिल सकता है। सपा के पांच नगरसेवकों में से दो नगरसेवक शिंदे सेना से जुड़ गए है। चार्ड 137 में पिछले 15 वर्षों से लगातार सपा की तरफ से नगरसेवक बने थे, सपा की पूर्व नगरसेवक आयेशा रफीक शेख ने सपा को छोड़कर शिंदे सेना का दामन थाम लिया है।
यह ओबीसी सीट है। इसके अलावा वार्ड 139 के पूर्व नगरसेवक अख्तर कुरैशी भी सपा छोड़कर शिंदे सेना से जुड़ गए है। वार्ड 139 सामान्य महिला सीट होने के नाते उनकी पत्नी जरीन अख्तर कुरैशी ने यहां से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
बीएमसी सबसे समृद्ध महानगरपालिका है, जिसका 74 हजार करोड़ का बजट है, लेकिन दुःख की बात है कि यहां के निवासियों को पीने का सापक पानी उपलब्ध नहीं है, नालों की नियमित सफाई नहीं होती है। एसएमएस कंपनी और देवनार डफिग ग्राउंड होने की वजह से यहां प्रदूषण की कोई कमी नहीं है जिसकी वजह से जीवन प्रत्याशी दर यहां का लगभग 39 वर्ष है, यहां की जनता का मत हमारे साथ है।
-नायाब खान, कांग्रेस
ये भी पढ़ें :- Mira Bhayandar: काशीमीरा में सैकड़ों सादा आधार कार्ड मिले, बोगस मतदान की आशंका
हमे परिवर्तन विकास के लिए वोट करेंगे। कांग्रेस का उम्मीदवार बहुत सालों के बाद आ रहा है और हमे उम्मीद है कि जो कोई पार्टी नहीं कर सकी, वह यह करेगी, क्योंकि यहां सबको मौका दिया जा चुका है। – मयूर क्षेत्रे, स्थानीय निवासी