मंत्री नितेश राणे (Image- Social Media)
Mumbai News: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सियासी माहौल गरमा दिया है। इस बार उनका निशाना बने हैं शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे। नितेश राणे ने कहा कि “आदित्य ठाकरे बुर्के में छिपकर भारत-पाकिस्तान का मैच देखने जाएंगे। उनकी आवाज भी ऐसी है कि फायदा मिलेगा। वो ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी लगा सकते हैं।”
नितेश राणे यहीं नहीं रुके। उन्होंने आदित्य ठाकरे की आवाज की नकल भी की और उस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “उनकी आवाज किसी महिला जैसी है।” यह बयान देते हुए उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे का मज़ाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आदित्य ठाकरे के भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नितेश राणे बोले, “आदित्य ठाकरे बुर्के में जाकर मैच देखेंगे, उन्हें आवाज ही पहचान दिलाएगी। #niteshrane #aadityathackeray #indiavspakistanmatch pic.twitter.com/d3D9WAzZ56
— NavBharat Live (@TheNavbharatliv) September 13, 2025
नितेश राणे का विवादित बयानों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले भी वे धार्मिक और भाषाई मुद्दों पर तीखी टिप्पणियां करते रहे हैं। हिंदी भाषा को लेकर हुए एक पुराने विवाद में उन्होंने कहा था, “अगर उद्धव ठाकरे बीएमसी चुनाव जीतते हैं तो मुंबई का मेयर अब्दुल या शेख बनेगा। तब क्या मुंबई के हिंदू सुरक्षित रहेंगे?” उन्होंने यह भी कहा था कि “अगर आपको स्कूल बंद करने हैं तो मदरसों को बंद करके दिखाइए, जहां आतंकवाद की पढ़ाई होती है और तलवारें बरामद होती हैं।”
यह भी पढ़ें- …तो जय शाह को देशद्रोही कहेंगे? उद्धव ने PM मोदी से पूछा सवाल, भारत-पाक मैच पर मचा बवाल!
नितेश राणे ने मुस्लिम बहुल इलाकों को लेकर मनसे के मराठी भाषा विवाद पर कहा था कि “मीरा रोड के नया नगर में कान के नीचे बजाइए। वहां शरिया कानून चलता है।” उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि “गरीब हिंदुओं को मराठी नहीं बोलने पर मारा जाता है, लेकिन दाढ़ी और टोपी पहनने वालों से कोई मराठी क्यों नहीं बुलवाता?”