मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने कुलियों के साथ किया भोजन
Mumbai News: निकाय चुनाव के कार्यक्रम की नवंबर में घोषणा होने की संभावना व्यक्त जा रही है। इसके लिए बीजेपी अभी से एक्शन मोड में आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को माध्यम बनाकर बीजेपी सेवा पखवाड़ा चला रही है। इसके अंतर्गत बीजेपी वार्ड से लेकर मंडल एवं जिला स्तर तक चिकित्सा शिविर एवं अन्य जनउपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।
सोमवार को मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर मुंबई भाजपा की ओर से आयोजित निःशुल्क नेत्र उपचार शिविर में मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष अमित साटम ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान उन्होंने कुलियों की समस्याओं को जाना और उनसे मुंबई के बारे में भी सुझाव लिया तथा कुलियों के साथ दोपहर का भोजन भी ग्रहण किया। साटम ने कुलियों को उनके विकास और सुरक्षा के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
बीजेपी, मुंबई महानगर पालिका में हर हाल में अपना महापौर बैठाने को कृतसंकल्प नजर आ रही है। इसके लिए बीजेपी में सभी को साधने का प्रयास शुरू हो गया है। आगामी बीएमसी चुनावों की पृष्ठभूमि में 16 सितंबर 2025 को वर्ली में आयोजित ‘विजय संकल्प सम्मेलन’ में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस डिजिटल अभियान ‘आवाज मुंबईकरों की, संकल्प भाजपा का’ शुरू किया था।
इस अभियान के तहत सीएम देवेंद्र ने बीएमसी चुनाव के संदर्भ में लोगों की समस्याओं को जानने एवं उनके सुझाव जुटाने का निर्देश दिया था। सीएम देवेंद्र के उसी निर्देश के तहत साटम ने कुलियों से उनकी समस्याओं, अपेक्षाओं और सपनों की मुंबई के बारे में जानकारी हासिल की।
मुंबई रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात के दौरान साटम ने दृढ़ विश्वास के साथ कहा कि मुंबई मनपा में महायुति का ही महापौर बैठेगा। साटम ने विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं उनके चचेरे भाई राज ठाकरे के संभावित गठबंधन पर अपरोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कह दिया कि कौन साथ आ रहा है कौन नहीं, महापौर पद के लिए कौन-कौन लड़ रहा है, इसकी हमें चिंता नहीं है। उन्होंने उद्धव की पार्टी शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम जानते हैं, जिनका पूरा जीवन बुधवार की मनपा की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के बाद कमीशन के पैसे गिनने में बीता है, वो ऐसे ही लड़ेंगे। लेकिन मुंबईकरों ने पहले ही महायुति का महापौर बनाने का निर्णय ले लिया है।
ये भी पढ़े: पुलिस महानिरीक्षक संदीप पाटिल की महाकाली महोत्सव को भेट, सवाई भट की मधुर वाणी ने जगाई भक्ति भावना
साटम ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता सत्ता या किसी पद के लिए काम नहीं करता है। महायुति में मतभेद की अटकलों को खारिज करते हुए साटम ने कहा कि उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि महत्वपूर्ण यह नहीं है कि किसका महापौर बनेगा, बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि महायुति का महापौर बनेगा। मुंबईकरों के सपनों साकार करनेवाला महापौर बनेगा। फिर वह महायुति में शामिल चाहे किसी भी पार्टी का हो। उन्होंने सीट बंटवारे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सवाल यह नहीं है कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, बल्कि यह महत्वपूर्ण है कि हम महायुति के रूप में चुनाव लड़ेंगे।