(कॉन्सेप्ट फोटो)
मुंबई: अजित के नेतृत्व वाली एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की दशहरे के दिन 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाबा सिद्दीकी पर बांद्रा ईस्ट में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर अज्ञात हमलावरों ने 6 राउंड फायरिंग की है। इस दौरान एक गोली बाबा सिद्दीकी के सीने में लग गई। इसी के कारण बाबा सिद्दीकी की मौत हो गई।
इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। बाबा सिद्दीकी पर तीन आरोपियों ने फायरिंग की थी। लेकिन इस मामले में चार लोगों के शामिल होने का शक जताया जा रहा था। मुंबई पुलिस ने चौथे आरोपी की पहचान कर ली है। मुंबई पुलिस ने बताया कि चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है।
पुलिस ने गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों से लंबी पूछताछ की है। पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से पूछताछ के बाद चौथे आरोपी के नाम का खुलासा किया है।
इसे भी पढ़ें.. बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे सलमान खान, इन हस्तियों ने भी दी श्रद्धांजलि
अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या पर पुलिस प्रथम दृष्टया इसे एक पूर्व नियोजित साजिश के तहत हत्या किए जाने का संदेह बता रही है। पुलिस ने कहा कि अपराध शाखा ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की विभिन्न पहलुओं से जांच शुरू कर दी है जिसमें सुपारी लेकर हत्या, कारोबारी प्रतिद्वंद्विता या एक बस्ती की पुनर्वास परियोजना को लेकर मिली धमकी के पहलू भी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें..सलमान खान की वजह से हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या, दोस्ती बनीं मर्डर का कारण !
मुंबई पुलिस ने यह भी बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। आरोपियों को इस काम के लिए पहले से पैसे मिले थे। उन्हें कुछ दिन पहले ही हथियारों की डिलीवरी मिली थी। मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने पिछले 8 घंटों से आरोपियों से पूछताछ की है।