(कॉन्सेप्ट फोटो)
मुंबई: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस ने एक और कदम आगे बढ़ती नजर आयी है। मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़े हथियार बरामद किए है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने पुणे में रूपेश मोहोल के घर से बाब सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़ा हथियार बरामद किया है।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने पुणे में रूपेश मोहोल के घर से एक और पिस्तौल बरामद की है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़ा ये बरामद किया गया पांचवा हथियार है। क्राइम ब्रांच को अभी भी इस मामले में एक हथियार और तीन जिंदा कारतूस की तलाश है।
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने कहा है कि अपराध को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार राजस्थान से आए थे।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने संदिग्धों का पता लगाने के लिए महाराष्ट्र के बाहर पांच टीमों को तैनात किया है और इसके अलावा, टीमें हरियाणा में जीशान की सक्रिय रूप से तलाश कर रही हैं, जिसकी पहचान हत्या के कथित मास्टरमाइंड के रूप में की गई है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई क्राइम ब्रांच की 5 टीमें फिलहाल महाराष्ट्र से बाहर हैं। टीमें हरियाणा और राजस्थान में आरोपियों की तलाश कर रही हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए हथियार राजस्थान से आए थे, जबकि हत्या के मास्टरमाइंड जीशान की तलाश के लिए हरियाणा में टीमें तैनात की…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2024
आपको बताते चले कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के निर्मल नगर इलाके में उनके बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Baba Siddiqui Murder case | The Mumbai Crime Branch has recovered another pistol from Rupesh Mohol's house in Pune. It is the fifth weapon recovered in this murder case. The Crime Branch is still looking for one weapon and three live cartridges in this case: Mumbai Police
— ANI (@ANI) November 5, 2024
यह भी पढ़ें- सुनील राउत के खिलाफ दर्ज FIR, शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार के खिलाफ बोले 20 तारीख को बकरी काटेंगे
इससे पहले, महाराष्ट्र के रायगढ़ में आरोपी राम फूलचंद कनौजिया के घर से एक हथियार बरामद किया गया था, जहां वह किराए पर रह रहा था। पुलिस ने बताया कि जब शूटरों के मोबाइल की तलाशी ली गई तो उसमें पिस्तौल की तस्वीरें मिलीं।
इस हत्याकांड की जिम्मेदारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले गिरोह ने ली। अब तक मुंबई पुलिस ने इस मामले में कुल 15 गिरफ्तारियां की हैं।
यह भी पढ़ें- डोंबिवली में जमकर बरसे राज ठाकरे, राजनीतिक मंच पर भोजपुरी महिला के डांस पर जतायी नाराजगी, बोले ये है लाडली बहिन योजना