Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi News
X
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • धर्म
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • करियर
  • टेक्नॉलजी
  • यूटिलिटी न्यूज़
  • फैक्ट चेक
  • हेल्थ
  • ऑटोमोबाइल
  • वीडियो

  • वेब स्टोरीज
  • फोटो
  • होम
  • विडियो
  • फटाफट खबरें

Ajit Pawar Plane Crash: पूर्व पायलट का बड़ा खुलासा- पायलट नहीं सिस्टम फेल? निष्पक्ष जांच की मांग

Ajit Pawar Plane Crash Investigation: अजित पवार विमान हादसे पर एक्सपर्ट का बड़ा खुलासा। पूर्व पायलट मीनो वाडिया ने सुरक्षा तंत्र पर उठाए सवाल। क्या पायलट की गलती थी या तकनीकी खराबी? जानें पूरी रिपोर्ट।

  • Written By: प्रिया जैस
Updated On: Jan 28, 2026 | 03:29 PM

अजित पवार प्लेन क्रैश पर पूर्व पायलट (सौजन्य-IANS)

Follow Us
Close
Follow Us:

Ajit Pawar Death: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बारामती में हुए विमान हादसे में मौत के बाद पूरे देश में शोक और सवालों का माहौल है। इस बीच पूर्व एयर इंडिया पायलट और विमानन विशेषज्ञ मीनो वाडिया ने इस दुर्घटना को लेकर कई अहम बातें कहीं और लोगों से अपील की कि बिना पूरी जांच और ठोस सबूत के किसी नतीजे पर न पहुंचा जाए।

मीनो वाडिया ने आईएएनएस से बताया कि हादसा बारामती में हुआ, जहां उस समय दृश्यता पूरी तरह साफ नहीं थी। उनके मुताबिक, पायलट ने पहली बार लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए और ‘गो-अराउंड’ करना पड़ा, यानी विमान को दोबारा उड़ान में ले जाना पड़ा। दूसरी बार लैंडिंग के दौरान ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पायलट ने इमरजेंसी घोषित की थी

उन्होंने कहा, “अभी जो जानकारी मिल रही है, उससे ऐसा लग रहा है कि पायलट ने इमरजेंसी घोषित की थी। अब सवाल यह है कि इमरजेंसी क्यों घोषित की गई? क्या इंजन में कोई खराबी थी? अगर सिर्फ एक इंजन भी फेल हुआ होता, तब भी इस तरह का हादसा होना जरूरी नहीं था, क्योंकि पायलट एक इंजन पर भी विमान को सुरक्षित उतार सकता है।”

सम्बंधित ख़बरें

‘वो BJP छोड़ने वाले थे और आज…’, अजित पवार की मौत पर ममता के दावे से मचा हड़कंप, कर दी ‘सुप्रीम’ जांच की मांग

Ajit Pawar Plane Crash: जौनपुर की रहने वाली फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की भी गई जान, मुंबई में रहता है परिवार

सोलापुर नगर निगम चुनाव: 306 उम्मीदवारों की जमानत ज़ब्त, NCP को सबसे बड़ा नुकसान

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के निधन पर क्रिकेट जगत में शोक, सचिन तेंदुलकर ने कहा- ‘हमने एक समर्पित नेता खोया’

कुछ रिपोर्ट्स में विमान के अंडरकारेज यानी लैंडिंग गियर में खराबी की बात कही जा रही है। इस पर मीनो वाडिया ने कहा कि अगर वास्तव में अंडरकारेज में समस्या होती, तो इस वजह से विमान क्रैश नहीं होना चाहिए था। उन्होंने समझाया, “जब विमान हवा में था, तभी पायलट ने किसी समस्या की रिपोर्ट दी थी। अगर यह अंडरकारेज की दिक्कत होती, तो पायलट रनवे पर ही उतरने की कोशिश करता। लेकिन यह विमान रनवे से काफी पहले या दूर गिरा है। इससे लगता है कि हादसे की वजह कुछ और हो सकती है।”

लैंडिग हादसे का एकमात्र कारण नहीं

उन्होंने आगे कहा कि अभी सिर्फ अंदाजे लगाए जा रहे हैं और सही वजह तभी सामने आएगी, जब जांच के दौरान ठोस सबूत मिलेंगे। एक पैनल रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया गया कि सुबह के समय धुएं की वजह से दृश्यता थोड़ी भारी हो सकती है और अजित पवार अक्सर सुबह जल्दी उड़ान भरते थे।

इस पर मीनो वाडिया ने कहा, “आज सुबह बारामती में कोहरा नहीं था और समय भी बहुत जल्दी नहीं था। यह करीब सुबह 8:45 या 9 बजे के आसपास का वक्त था। तस्वीरों से जरूर लगता है कि दृश्यता बहुत अच्छी नहीं थी, लेकिन सिर्फ इसी वजह से विमान का क्रैश होना संभव नहीं लगता।” उन्होंने साफ कहा कि दृश्यता का असर उड़ान और लैंडिंग पर पड़ता है, लेकिन इसे हादसे की एकमात्र वजह मान लेना जल्दबाजी होगी।

पायलट को दोष देना सही नहीं

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस हादसे के लिए पायलट की गलती की बात कही जा रही है। इस पर मीनो वाडिया ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “मैं यह बिल्कुल नहीं मानता कि बिना सबूत के पायलट पर दोष डाल दिया जाए। सभी पायलट अच्छी तरह से प्रशिक्षित होते हैं और विमान उड़ाने और उतारने में सक्षम होते हैं।”

उन्होंने पिछले साल अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि तब भी विदेशी एजेंसियों और मीडिया ने जल्दबाजी में पायलट को जिम्मेदार ठहरा दिया था। कृपया ऐसा न करें। जब तक पुख्ता सबूत न हों, तब तक किसी को दोषी ठहराना सही नहीं है। मीनो वाडिया ने भारत में विमानन सुरक्षा व्यवस्था पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भारत को एक स्वतंत्र सुरक्षा बोर्ड की जरूरत है, जो विमान हादसों की जांच पूरी तरह निष्पक्ष और पेशेवर तरीके से कर सके।

 सालों से स्वतंत्र सेफ्टी बोर्ड की मांग

उन्होंने कहा, “मैं कई सालों से सरकार से कहता आ रहा हूं कि हमें एक स्वतंत्र सेफ्टी बोर्ड चाहिए। लेकिन इस दिशा में ज्यादा प्रगति नहीं हुई है। हमारी सुरक्षा व्यवस्था ऐसी नहीं है जिस पर हमें गर्व हो सके। इसमें सुधार की सख्त जरूरत है।”

यह भी पढ़ें – अपनी बात के पक्के थे अजित दादा, नम आंखों से बोले एकनाथ शिंदे, कहा- आज लाडली बहनों ने अपना भाई खो दिया

उन्होंने यह भी कहा कि भारत का सेफ्टी सिस्टम अपडेट नहीं किया गया है। डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) को और ज्यादा सक्षम और प्रशिक्षित लोगों की जरूरत है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली दुर्घटना जांच की प्रक्रिया को समझते हों।

जब उनसे पूछा गया कि बड़े नेताओं और वीआईपी के लिए उड़ानों में क्या अलग सुरक्षा प्रक्रिया होती है, तो उन्होंने साफ कहा, “चाहे प्रधानमंत्री हों या आम आदमी, विमान की सुरक्षा सबसे ऊपर होती है। यह मायने नहीं रखता कि विमान में कौन बैठा है। हर हाल में सुरक्षा सर्वोपरि होती है।”

अपने अनुभव के आधार पर मीनो वाडिया ने कहा कि विमान हादसे के पीछे कई संभावित कारण हो सकते हैं। इंजन फेल होना, दोनों इंजनों में खराबी, आखिरी समय पर रनवे दिखाई न देना, या कोई और तकनीकी समस्या। लेकिन यह सब सिर्फ संभावनाएं हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Ajit pawar mortal remains baramati hospital 3 day state mourning maharashtra ncp leaders crying

Get Latest   Hindi News ,  Maharashtra News ,  Entertainment News ,  Election News ,  Business News ,  Tech ,  Auto ,  Career and  Religion News  only on Navbharatlive.com

Published On: Jan 28, 2026 | 02:14 PM

Topics:  

  • Ajit Pawar
  • Ajit Pawar Plane Crash
  • Maharashtra
  • Pune

Popular Section

  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़

States

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • दिल्ली NCR
  • बिहार

Maharashtra Cities

  • मुंबई
  • पुणे
  • नागपुर
  • ठाणे
  • नासिक
  • अकोला
  • वर्धा
  • चंद्रपुर

More

  • वायरल
  • करियर
  • ऑटो
  • टेक
  • धर्म
  • वीडियो

Follow Us On

Contact Us About Us Disclaimer Privacy Policy Terms & Conditions Author
Marathi News Epaper Hindi Epaper Marathi RSS Sitemap

© Copyright Navbharatlive 2026 All rights reserved.