कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी चीफ अजित पवार की बुधवार सुबह प्लेन क्रैश में मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि समूचा मुल्क स्तब्ध है। तकरीबन सभी पार्टियों के दिग्गज नेता उनके निधन पर शोक प्रकट कर रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक ऐसा दावा किया जिसने सियासी हलकों में खलबली मचा दी है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हादसे के पीछे गहरी साजिश की आशंका जताई है। एक बयान में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के प्लेन क्रैश में निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, जो बेहद ही चौंकाने वाला था। मैं पूरी तरह से स्तब्ध हूं।
इस बयान के साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि देश के नागरिकों के लिए किसी भी तरह की रक्षा और सुरक्षा के प्रबंध नहीं है, यहां तक कि राजनेताओं के लिए भी नहीं। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें विपक्षी नेताओं के भाग्य का पता नहीं है। दो दिन पहले मुझे पता चला था कि किसी दूसरी पार्टी के किसी व्यक्ति ने बयान दिया था कि पवार भाजपा छोड़ने वाले थे और आज यह हो गया।
WHAT IS BENGAL CM SUGGESTING?
Speaking on Ajit Pawar’s crash,
MAMATA BANERJEE: “Nobody is secure. Supreme Court monitored proper investigation is required.” pic.twitter.com/hW3J77NDIa — Rahul Shivshankar (@RShivshankar) January 28, 2026
ममता ने आगे कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में सही जांच की मांग करती हूं। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है, किसी और एजेंसी पर नहीं। क्योंकि सभी एजेंसियां पूरी तरह से बिक चुकी हैं। यह सच में बहुत बड़ा नुकसान है। आज वह विपक्ष में थे, लेकिन कल वह अपनी पार्टी के असली रास्ते पर लौटने वाले थे।
ममता बनर्जी के अलावा अन्य कई नेताओं ने इस हादसे के पीछे साजिश की आशंका जताई है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने भी इस हादसे की गहन जांच की मांग की है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता नितिन राहुथ ने भी घटना के पीछे गहरी साजिश की आशंका जताते हुए जांच की मांग दोहराई है।
यह भी पढ़ें: गिरते ही आग का गोला बना अजित पवार का विमान, देखिए 25 सेकंड का दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज
आपको बता दें कि अजित पवार बुधवार को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से अपने गृह नगर बारामती के लिए जा रहे थे। जहां पर उन्हें चार जनसभाओं को संबोधित करना था। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। लेकिन रनवे पर लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश हो गया और महाराष्ट्र की सियासत का ‘अजित’ सदा के लिए अलविदा कह गया।