
2022 में सरकार गिराने के लिए शिवसेना MLA ने लिए 50 करोड़ रुपये...BJP विधायक के बयान से मचा हड़कंप
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की महायुति सरकार में सहयोगी दलों के बीच मतभेद एक बार फिर उजागर हो गए हैं। बीजेपी विधायक तानाजी मुटकुले ने गुरुवार को आरोप लगाया कि सहयोगी पार्टी शिंदे गुट शिवसेना के विधायक संतोष बांगड़ ने 2022 में उद्धव ठाकरे गुट छोड़कर शिंदे गुट में शामिल होने के लिए 50 करोड़ रुपये लिए थे। बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन के तहत सत्ता में हैं।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हिंगोली से विधायक तानाजी मुटकुले ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि कलमनुरी सीट से शिवसेना विधायक संतोष बांगड़ ने 2022 के राजनीतिक संकट के दौरान पैसे लेकर गुट बदला। मुतकुले ने आरोप लगाया, “ऐसी बातें सामने आई थीं कि उन्होंने 50 करोड़ रुपये लेकर पक्ष बदला। मुझे पूरा यकीन है कि यह सच होगा, क्योंकि वह बिना पैसे कोई काम नहीं करते। बांगड़ पहले लोगों से अपील कर रहे थे कि वे उद्धव ठाकरे से दूर न हों, लेकिन रातों-रात उन्होंने अपनी स्थिति बदल दी।”
जब मुतकुले से पूछा गया कि वह महायुति सहयोगी पार्टी के विधायक पर आरोप क्यों लगा रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि बांगड़ उनके साथी नहीं हैं और न ही कभी होंगे, क्योंकि दोनों की विचारधारा अलग है।
गौरतलब है कि जून 2022 में एकनाथ शिंदे ने लगभग 40 विधायकों के साथ बगावत कर दी थी। उस समय “50 खोके, एकदम ओके” का नारा खूब चर्चा में था, जो कथित तौर पर विधायकों को पैसे मिलने से जोड़कर देखा गया।
यह भी पढ़ें- ‘वर्ड पॉवर…वर्ल्ड पॉवर’, अब सिद्धारमैया से आर-पार के मूड में शिवकुमार, CM आवास पहुंचे कई बड़े नेता
इधर पिछले हफ्ते ही शिवसेना के अधिकांश मंत्रियों ने कथित रूप से स्थानीय निकाय चुनावों से पहले बीजेपी द्वारा शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं को तोड़ने के विरोध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता वाली साप्ताहिक कैबिनेट बैठक से दूरी बना ली थी। यह विवाद अब महायुति के भीतर तनाव को और बढ़ा सकता है।






