अधिवक्ता अजिंक्य मिरगल (सौजन्य-एक्स)
मुंबई: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब मामले की विस्तृत जांच पूरी हो चुकी है। इसकी जानकारी खुद बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के अधिवक्ता अजिंक्य मिरगल ने दी है। उन्होंने बताया कि आज मुख्य शूटर और सप्लायर समेत 8 लोगों को कोर्ट में पेश किया गया है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पकड़े गए 26 आरोपियों में शूटर और सप्लायर दोनों शामिल है। इन 26 आरोपियों पर मकोका लगाया गया है, क्योंकि कई ऐसे अपराधी भी है जिनके ऊपर पहले भी किसी-न-किसी तरह का आपराधिक मामला दर्ज है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अधिवक्ता अजिंक्य मिरगल ने कहा, “आज मुख्य शूटर और सप्लायर समेत 8 लोग कोर्ट में पेश हुए। विस्तृत जांच पूरी हो चुकी है… 3 दिसंबर को जब सभी 26 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था, तब इन 8 लोगों की 4 दिन की पुलिस हिरासत मंजूर की गई थी। आगे कोई प्रगति नहीं हुई है… पुलिस ने इन 8 आरोपियों की न्यायिक हिरासत मांगी थी, जो मंजूर कर ली गई… हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जाए, ताकि हम जमानत के लिए अर्जी दे सकें।”
#WATCHJ | Mumbai | Baba Siddique Murder case | Advocate Ajinkya Mirgal says, "Today, 8 people including the main shooter and supplier presented before the court. Detailed investigation has been completed… Police custody of these 8 people for 4 days was granted when all 26… pic.twitter.com/ZT6juIrisu — ANI (@ANI) December 8, 2024
महाराष्ट्र से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपको बताते चले कि अनुसार बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार हुए सभी 26 आरोपियों पर अब महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) भी लगाया गया है। जानकारी दें कि, महाराष्ट्र सरकार ने साल 1999 में मकोका कानून बनाया था। इसका मुख्य मकसद संगठित और अंडरवर्ल्ड अपराध को खत्म करना है।
जानकारी दें कि, बीते 22 नवंबर को, पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में अकोला जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। तब इस जांच के संबंध में नागपुर गई अपराध शाखा की टीम ने अकोला के अकोट तहसील के पनाज निवासी सुमित दिनकर वाघ को गिरफ्तार किया था। इस मामले में यह 26वीं गिरफ्तारी है।