मंत्री पंकजा मुंडे (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे ने कुछ समय पहले पुलिस में शिकायत की थी कि उन्हें कोई अश्लील मैसेज और कॉल कर के बार-बार परेशान कर रहा है। बीजेपी नेता पंकजा मुंडे कि शिकायत पर साइबर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। साइबर पुलिस ने एक्टिव होकर अश्लील मैसेज भेजने वाले आरोपी का पता लगाया। पुलिस को पता चला कि मैसेज भेजने वाला 25 वर्षीय आरोपी अमोल काले है।
पुलिस ने आरोपी अमोल काले को पुणे से पकड़ कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, जिसके बाद पता चला कि आरोपी अमोल काले बीड जिले के परली का रहने वाला है। इस समय वो पुणे में रह रहा है और कुछ दिनों से मंत्री पंकजा मुंडे तो कॉल और मैसेज पर अश्लील बातें कर रहा है। इससे परेशान मंत्री पंकजा मुंडे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
आपत्तिजनक कॉल आने के बाद पंकजा मुंडे ने ऑफिस से नजदीक साइबर पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और इस शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर पुलिस ने BNS की धारा 78 और 79 के साथ साथ IT एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया।
साइबर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर कॉल करने वाले आरोपी का लोकेशन को ट्रेस किया, तो पता चला कि लोकेशन पुणे के भोसरी इलाके का है। इसके बाद साइबर पुलिस ने भोसरी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों से जांच में मदद ली और आरोपी अमोल काले (25) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी अमोल काले ने स्वीकार किया कि उसने पंकजा मुंडे को फोन कर बात की।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
नोटिस देकर मुंबई पुलिस उसे पुणे से मुंबई लेकर पहुंची और गिरफ्तार किया। आरोपी अमोल काले को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने दो दिनों के लिए अमोल काले को पुलिस कस्टडी में भेज दिया। साइबर क्राइम विंग के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी एक छात्र है और उसने पंकजा मुंडे से आपत्तिजनक बात और मैसेज किए थे। इसके पीछे क्या कारण था, इसकी जांच पुलिस कर रही है।