
आदित्य ठाकरे (सोर्स: सोशल मीडिया)
Aditya Thackeray News: पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की पार्टी में संभाजीनगर के कांग्रेस नेता रशीद मामू को शामिल करने पर सत्ताधारी दल निशाना साध रहे हैं। इस बारे में सीएम देवेन्द्र फडणवीस के अलावा शिंदे सेना ने भी सवाल खड़े किए हैं।
खासतौर से मामू के बैकग्राउंड को लेकर बीजेपी निशाना साध रही है। अब मामू का बचाव करते हुए यूबीटी विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि आखिर बीजेपी ने पालघर में साधु की हत्या में शामिल आरोपी को अपनी पार्टी में क्यों शामिल किया।
इसका जवाब भी बीजेपी नेतृत्व को देना चाहिए। हाल ही में राकां (शरद पवार गुट) के नेता काशीनाथ चौधरी बीजेपी में शामिल हुए हैं। चौधरी पर बीजेपी ने ही साल 2020 में पालघर में साधु की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था। इसके बाद से विरोधी दल भी पलटवार कर रहे हैं।
आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कुंभ मेला 2027 की तैयारियों के तहत नाशिक में पेड़ काटने के प्रस्तावित प्लान को लेकर भी बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी शहर में ‘रावण राज’ लाना चाहती है।
आदित्य, नाशिक म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के 15 जनवरी को होने वाले चुनावों से पहले यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने विश्वास जताया कि नाशिक में यूबीटी, मनसे, कांग्रेस और राको शरद पवार गुट का गठबंधन जल्द फाइनल हो जाएगा।
ये भी पढ़ें :- BKC में बुलेट ट्रेन निर्माण पर बीएमसी की रोक, नियम उल्लंघन का मामला
आदित्य ने कहा कि अगर बीजेपी के मन में राम होते, तो वे तपोवन के पेड़ों को नहीं काटते। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी यह जमीन बिल्डरों को देना चाहती है। सत्ताधारी दल का हिंदुत्व दिखावटी है। इस जंगल को खत्म करना चाहती है, जिस तरह राजस्थान में अरावली हिल्स विवाद पर लोग सरकार के खिलाफ खड़े हैं। नाशिक के तपोवन में भी हमें मजबूती से सखड़े रहने की जरूरत है।






