प्रेमिका के साथ पकड़े जाने पर आत्महत्या (pic credit; social media)
Maharashtra Crime News: बीती आधी रात को नवी मुंबई में एक युवक ने ऐरोली क्रीक ब्रिज से छलांग लगा दी। युवक ने यह कदम अपनी पत्नी द्वारा उसे किसी लॉज में दूसरी महिला के साथ देख लेने के बाद उठाया। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग ने दो घंटे तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उसे ढूंढने में असफल रहे।
जानकारी के अनुसार, यह युवक ठाणे इलाके का रहने वाला एक रिक्शा चालक है। उसकी पत्नी को पता चला था कि उसके पति का विवाहेतर संबंध किसी दूसरी महिला के साथ है। इसके बाद वह अपने पति पर नजर रखती थी। जब उसे फिर यह खबर मिली कि वह किसी अन्य महिला के साथ किसी लॉज में गया है, तो उसने धावा बोल दिया। पति इस स्थिति में भागा और ऐरोली क्रीक ब्रिज तक पहुंच गया।
युवक ने अपनी पत्नी को फोन कर कहा कि वह गलती कर रहा है और क्रीक ब्रिज से नीचे कूदकर आत्महत्या कर रहा है। दमकल विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान जारी रखा। लेकिन देर रात उसे ढूंढने में असफल रहे। सुबह के समय सूचना मिली कि युवक कीचड़ में फंसा हुआ है। इसके बाद पुलिस की टीम नाव में सवार होकर युवक को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रही।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक की पहचान रिक्शा चालक के रूप में हुई। पूछताछ में उसने माना कि उसने पत्नी और प्रेमिका के बीच फंसे तनाव के कारण आत्महत्या करने का कदम उठाया। उसके बाद उसके रिश्तेदार भी ऐरोली क्रीक ब्रिज पर पहुंचे और स्थिति को संभाला गया।
पुलिस ने युवक को सुरक्षित निकालने के बाद प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई और उसे मानसिक स्थिरता प्रदान करने के प्रयास किए। घटना ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए परिवार के तनाव और घरेलू विवाद के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार की परिस्थितियों में परिवारिक विवाद और मानसिक दबाव व्यक्ति को गंभीर कदम उठाने के लिए प्रेरित कर सकता है। पुलिस ने स्थानीय लोगों और परिवार से अपील की है कि तनावपूर्ण परिस्थितियों में आपसी बातचीत और समझौते को प्राथमिकता दें।