मुंबई एयरपोर्ट (pic credit; social media)
Hydroponic Marijuana Seized at Mumbai Airport: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (आरएआईडी) ने बैंकॉक से आए 39 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजे का भंडाफोड़ किया है । इस कार्रवाई में तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं । गिरफ्तार लोगों के नाम आमिर पंपादेन, मोहम्मद शफीर मदारी और सोहाब खान हैं ।
आरएआईडी अधिकारियों को सूचना मिली थी कि बैंकॉक से आए दो यात्रियों ने हवाई अड्डे के बाहर सोहाब खान को गांजे का जखीरा सौंपना है । तलाशी लेने पर कुल 39 पैकेट में 39 किलो 200 ग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा पाया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 39 करोड़ 20 लाख रुपये आंकी गई है ।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह गांजा बैंकॉक में एक व्यक्ति ने उन्हें दिया था और इसे हवाई अड्डे के बाहर सोहाब खान को सौंपना था । एनडीपीएस अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की गई और सभी तीनों आरोपियों को रविवार दोपहर किला कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
इसे भी पढ़ें- पनवेल में गांजा तस्करी का भंडाफोड़: दुकान पर छापा, 1170 ग्राम गांजा जब्त, 2 गिरफ्तार
यह गिरफ्तारी अंतरराष्ट्रीय तस्करी के मामलों में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है । अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे पर पैकेज की जांच और यात्रियों की स्कैनिंग के दौरान यह गांजा बरामद हुआ । इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर ड्रग्स तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इतनी बड़ी मात्रा की बरामदगी दुर्लभ है ।
राजस्व खुफिया निदेशालय ने यह भी चेतावनी दी है कि हवाई अड्डे पर ड्रग्स तस्करी के खिलाफ निगरानी और सख्ती और बढ़ाई जाएगी । पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनका नेटवर्क पकड़ने के लिए जांच तेज़ कर दी गई है ।
अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की गिरफ्तारी न केवल ड्रग्स तस्करी को रोकने में मदद करती है, बल्कि मुंबई में अवैध ड्रग्स की आपूर्ति चेन को भी कमजोर करती है ।