पश्चिम रेलवे लाइन पर 35 दिन का मेगा ब्लॉक ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
मुंबई: मुंबई की लाइफलाइन से यात्रा करनेवाले पैसंजर्स के लिए बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि गोरेगांव से अंधेरी के बीच अगले 35 दिन के लिए मेगा ब्लॉक रहनेवाला है। जिसके मद्देनजर कई ट्रेनें कैंसिल रहने वाली हैं , वहीं, कई ट्रेनों को डाइवर्ट किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि मेगा ब्लॉक के दौरान 650 से 700 ट्रेनों को रद्द कर दिया जाएगा।
गोरेगांव और कांदिवली के बीच छठी रेल लाइन के विस्तार की योजना 2008 से चल रही है। इन 35 दिनों में 4.75 किलोमीटर के लंबे हिस्से पर निर्माण कार्य जारी रहेगा। इसमें ज्यादातर ब्लॉक रात में रहेगा। हालांकि, अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि 10 दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान काम रोक दिया जाएगा। यह मेगा ब्लॉक 27 अगस्त और 28 अगस्त की रात को शुरू होने वाला है।
यह भी पढ़ें :-दही-हांडी की धूम और उमंग देखनी हो, तो मुंबई के इन जगहों पर जाएं, झूम उठेंगे आप
पश्चिम रेलवे ने बताया कि गोरेगांव और कांदिवली स्टेशनो के बीच छठी लाइन शुरू करने के लिए यह प्रोजक्ट शुरू किया जा रहा है। जिसकी लंबाई 4.5 किलोमीटर है और यह काम 35 दिनों में पूरा किया जाएगा। इसमें छठी लाइन गोरेगांव से मलाड (एस) और मलाड (एन)से कांदिवली तक मौजूदा ट्रैक के पूर्व में बिछाई जाएगी। दरअसल, मलाड स्टेशन पर जगह की कमी के कारण छठी लाइन पश्चिम की ओर बिछाई जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि रेलवे ने वीकेंड के दिन (मुख्य रूप से शनिवार) रात में 10 घंटे का मेगा ब्लॉक निर्धारित किया है। वहीं, कार्यालयीन दिनों में रात में 5 घंटे तक ही ब्लॉक रहेगा। अधिकारी ने बताया कि ब्लाक रात में 10 से 11 बजे शुरू होने की उम्मीद है। सुत्रों ने बताया कि 7-17 सितंबर के बीच वे 7 सिंतबर का रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक के अलावा कोई ब्लॉक नहीं लेंगे। संभावित मेगा ब्लॉके के कार्यक्रम के अनुसार, पांच शनिवार को यानी 5 सितंबर, 12 सितंबर, 16 सितंबर, 23 सितंबर और 30 सितंबर को 10 घंटे के लिए मेगा ब्लॉक रहेगा। हालांकि गणपति उत्सव के दिनों को ब्लॉक नहीं रहेगा।