राज्य में राजनीतिक माहौल अस्त व्यस्त (फोटो सौजन्य-सोशल मीडिया)
यवतमाल: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां तैयारीयों में लगी हुई है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने आगामी विधानसभा इलेक्शन अपने दम पर लड़ने का ऐलान किया है। मनसे इस बार चुनाव में 200 से 225 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारने वाली है। इसे ही लेकर वह विदर्भ का दौरा कर रहे है। इस दौरान यवतमाल में उन्होंने कहा कि एक बार राज ठाकरे के हाथ में सत्ता सौंपे, मैं आपको दिखाऊंगा राज्य कैसे चलाना है।
यवतमाल के वणी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि राज्य में कोई कानून का डर नहीं है। पूरा सिस्टम सरकार के दबाव में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक बार राज ठाकरे के हाथ में सत्ता सौंपे, मैं आपको दिखाऊंगा राज्य कैसे चलाना है। ठाकरे ने कहा कि सत्ता में आने के बाद मैं पुलिस को 48 घंटे दुंगा, वह राज्य से गुन्हेगारी खत्म कर देंगे।
यह भी पढ़ें:- उद्धव ठाकरे को CM बनाने की गलती नहीं करेंगे शरद पवार, चंद्रशेखर बावनकुले ने के बयान ने मचाई हलचल
राज ठाकरे ने कहा कि राज्य में राजनीतिक माहौल अस्त व्यस्त हो गया है। राज्य की राजनीति मैली हो गई है। जिन लोगों को वोट देना था, उन्हें बेच दिया जाता है। मुझे अभी समझ नहीं आ रहा है कि कौन किस पार्टी में है। आपको गुस्सा आता है या नहीं? राज ठाकरे ने कहा कि विधानसभा चुनाव यह गुस्सा निकालने का तरीका है।
बदलापुर में मासूम बच्चियों के साथ हुए अत्याचार के मामले को लेकर राज ठाकरे ने कहा कि बदलापुर में मासूम बच्चियों के साथ जो हुआ वह चौंकाने वाला और भयावह घटना है। असल, में इस घटना में पुलिस को मामला दर्ज करने में 12 घंटे क्यों लग गए? एक तरफ पुलिस और दूसरी तरफ कानून का शासन यह कैसी ढिलाई है?
राज ठाकरे ने कहा कि राज्य में कोई कानून व्यवस्था नहीं है। मैं पुलिस व्यवस्था को बिल्कुल भी दोषी नहीं दुंगा। उन पर सरकारी दबाव के कारण उन्हें ऐसा व्यवहार करने पर मजबूर होना पड़ता है। पुलिस ने कुछ किया तो उन्हें सस्पेंड कर देगी।
राज ठाकरे ने कहा कि एक बार आप राज्य की सत्ता राज ठाकरे के हाथ में दे दो, मैं आपको दिखाऊंगा की कानून का डर क्या होता है। वह फिर किसी महिला के तरफ आंख उठाकर नहीं देखेगा। अगर 48 घंटे दिए, तो मुंबई पुलिस इनका सफाया कर देगी। वहीं राज ठाकरे ने यवतमाल के वणी में राजू उंबरकर के उम्मीदवारी की घोषणा की।