रविवार को मुंबई लोकल के तीनों मार्गों पर मेगा ब्लॉक (फोटो-ANI)
मुंबई: रविवार को मुंबई में लोकल रेलवे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। वीकेंड के दिन लोकल रेलवे के रूट पर मेगा ब्लॉक होने की जानकारी दी जा रही है। रेलवे विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि 1 दिसंबर को उपनगरी में रेलवे रूट के मेंटेनेंस के लिए ये मेगा ब्लॉक लगाया जा रहा है। इस बीच पश्चिम रेलवे पर कोई मेगा ब्लॉक न होने की वजह से ये रूट दिन में यात्रा के लिए शुरू रहेगा।
मुंबई लोकल रेलवे विभाग की ओर से जानकारी मिली है कि रविवार के दिन रेलवे की पटरियों की मरम्मत और सिग्नल सिस्टम से जुड़े तकनीकी कामों को करने के लिए ये मेगा ब्लॉक लगाया जा रहा है। मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से विद्याविहार अप-डाउन धीमी मार्ग पर, हार्बर मार्ग के पनवेल से वाशी अप-डाउन रूट पर मेगा ब्लॉक रहेगा। इस दौरान इन रूट से यात्रा करने वाले नागरिकों को रविवार के दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
मुंबई से जुड़ी खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें…
मध्य रेल्वे लाइन
CSMT से विद्याविहार अप-डाउन धीमे रुट सुबह 10:55 से दोपहर 3:25 तक ब्लॉक रहेगा। इस दौरान CSMT से प्रस्थान करने वाली धीमी ट्रेनों को CSMT और विद्याविहार स्टेशनों के बीच डाउन एक्सप्रेस लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा। ये ट्रेनें भायखला, परल, दादर, माटुंगा, शिव और कुर्ला स्टेशनों पर स्टॉप लेंगी और आगे विद्याविहार स्टेशन से अप रुट पर डायवर्ट किया जाएगा। घाटकोपर से प्रस्थान करने वाली अप धीमी ट्रेनों को विद्याविहार से CSMT के बीच अप फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, कुर्ला, शिव, दादर, परल और बायकुला स्टेशनों पर रोका जाएगा।
हार्बर लाइन
पनवेल-वाशी अप-डाउन हार्बर मार्ग पर सुबह 11:05 से शाम 4:05 बजे तक ब्लॉक रहेगा। ब्लॉक के दौरान पनवेल या बेलापुर से CSMT की ओर जाने वाली अप हार्बर रुट और CSMT से पनवेल/ बेलापुर तक डाउन हार्बर रुट की सेवाएं रद्द की गई हैं। पनवेल से ठाणे की ओर प्रस्थान करने वाली अप ट्रांसहार्बर रुट और डाउन रुट की सेवाएं भी रद्द कर दी गई हैं। इस दौरान CSMT और वाशी के बीच स्पेशल लोकल चलेगी। ब्लॉक के दौरान ठाणे-वाशी या नेरुल स्टेशनों के बीच ट्रांसहार्बर लाइन सेवा उपलब्ध होगी।
कोंकण रेलवे से जुड़ी खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें…
पश्चिम रेल्वे लाइन
मरिन लाइन्स से माहिम डाउन धीमे मार्ग पर कल देर रात 12:15 से तड़के 4:15 बजे तक ब्लॉक रहेगा। इस दौरान चर्चगेट और माहिम स्टेशनों के बीच सभी डाउन धीमे रुट की ट्रेनें डाउन एक्सप्रेस रुट पर चलाई जाएंगी। इस कारण ये ट्रेनें महालक्ष्मी, लोअर परल, प्रभादेवी, माटुंगा रोड और माहिम स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी। दरअसल, महालक्ष्मी, प्रभादेवी, माटुंगा स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म उपलब्ध न होने की वजह से और लोअर परल, माहिम स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म की पर्याप्त लंबाई न होने की वजह से ये ट्रेनें यहां नहीं रुक पाएंगी।