नागपुर में वोटिंग के बाद EVM ले जा रही कार पर हमला
नागपुर: बीते बुधवार यानी 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद उपराजधानी नागपुर में शाम को कुछ लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को स्ट्रॉन्ग रूम में ले जा रही कार में तोड़फोड़ की। यह घटना सेंट्रल नागपुर निर्वाचन क्षेत्र के किल्ला इलाके में हुई, जब मतदान अधिकारी बूथ संख्या 268 से EVM को कार में रखकर स्ट्रॉन्ग रूम में ले जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, नागपुर में विधानसभा चुनाव के लिए बीते बुधवार शाम मतदान संपन्न होने के बाद, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को नागपुर के ‘स्ट्रांग रूम’ ले जा रही एक कार पर कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र चुनाव की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Nagpur, Maharashtra | Car of a zonal officer was damaged as some people pelted stones at it, yesterday evening He had a spare EVM in his car and some people misunderstood that it was the EVM, the one that was used in polling for Maharashtra Assembly Elections, says… pic.twitter.com/qRWnIoOGBt — ANI (@ANI) November 21, 2024
हालांकि, इस बाबत पुलिस ने साफ किया कि जिस EVM को कार से ले जाया जा रहा था, उसे इस हमले में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उसके अनुसार, उसका इस्तेमाल मतदान में नहीं किया गया था और उसे जरूरत पड़ने पर उपयोग में लाने के लिए रखा गया था। पुलिस के मुताबिक, यह घटना मध्य नागपुर निर्वाचन क्षेत्र के किल्ला में हुई जब चुनाव अधिकारी मतदान केंद्र संख्या 268 से ईवीएम को कार में रखकर उसे ‘स्ट्रांग रूम’ ले जा रहे थे।
घटना बाबत नागपुर के ज्वाइंट सीपी निसार तंबोली ने जानकारी दी कि, “जब मतदान खत्म हुआ, तो एक जोनल अधिकारी किसी काम से मतदान केंद्र से बाहर चला गया। उसकी कार में एक अतिरिक्त EVM थी। यहां कुछ लोगों को गलतफहमी हो गई थी कि यह मतदान में इस्तेमाल की गई EVM है, इसलिए वे पूछताछ करने के लिए उसका पीछा करने लगे, वे हाथापाई में उलझ गए और कार को रोकने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उनकी कार में जो EVM थी, वह अतिरिक्त ईवीएम थी। कोई मूल EVM क्षतिग्रस्त नहीं हुई। पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी, हमारे पास उन लोगों के खिलाफ शिकायत है जो इसमें शामिल थे।”
#WATCH | Maharashtra | Joint CP, Nagpur, Nisar Tamboli says, “When voting was over, a zonal officer went out of polling centre, for some work. He had a spare EVM in his car. Some people misunderstood that it was the EVM, the one that was used in polling, so they started following… https://t.co/1gObhAQim2 pic.twitter.com/nL15aijRWe — ANI (@ANI) November 21, 2024
महाराष्ट्र चुनाव की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
इस मामले पर विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि EVM को एक दस्तावेज का प्रिंट लेने के लिए फोटोकॉपी की दुकान पर ले जाया जा रहा था और उन्होंने मशीनों को संभालने में प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर चुनाव दल के अधिकारियों से सवाल करना शुरू दिया था। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता कार पर पथराव करने लगे, जिसके बाद तनाव बढ़ गया।
वहीं खबरों के अनुसार, कार में बैठे अधिकारियों पर हमला किया गया लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की। क्षेत्र के लोगों ने तत्काल पुलिस को इस घटना की सूचना दी जिसके बाद कोतवाली थाने से एक टीम मौके पर पहुंची और उसने ईवीएम एवं अधिकारियों को बचाया। EVM और वाहन को जांच के लिए थाने ले जाया गया।घटना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं और उनकी रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। इस बीच बीते शाम को ही इस घटना को लेकर कोतवाली थाने के बाहर BJPऔर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच तीखी बहस भी हुई थी। (एजेंसी इनपुट के साथ)