पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे जिले में एक निर्माणाधीन कुएं में मिट्ठी धंसने के बाद फंस गए चार श्रमिकों को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) का बचाव अभियान शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह घटना मंगलवार की शाम महाराष्ट्र के पुणे जिले (Pune District) में इंदापुर तहसील (Indapur tehsil) के म्हसोबाची वाडी (Mhasobachi Wadi village) गांव में हुई थी। अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ के जवान और स्थानीय प्रशासन फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए बचाव अभियान चला रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने एजेंसी को बताया, ” विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, एनडीआरएफ के जवान कुएं में धंसी मिट्ठी और मलबा हटाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
घटनास्थल पर मशीनों की मदद से पूरी रात बचाव अभियान चला।” अधिकारियों के अनुसार, यह कुआँ 100 फुट गहरा है और इसका व्यास 120 फुट है और इस स्थल का उपयोग पहले बालू उत्खनन के लिए किया जाता था। उन्होंने बताया कि यह एक बड़ा कुआं है और निर्माण के दौरान भीतरी कंक्रीट की दीवार धंस गई और मलबा गिरने से कुएं के तल पर काम कर रहे लोग उसमें फंस गए। (एजेंसी)