मुंबई न्यूज (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: मुंबई महानगरपालिका के वार्ड क्रमांक 63 से अजीत पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी एमएम यादव ने शनिवार को जनसंपर्क बढ़ाने और मतदाताओं का आशीर्वाद लेने के उद्देश्य से भव्य पदयात्रा निकाली।
यह पदयात्रा विकास नगर से शुरू होकर बहराम बाग भाजी मार्केट, महात्मा गांधी स्कूल, वीरा देसाई रोड, दादा सालवी मार्ग, बिरादेसाई लिंक रोड और टेप दरगाह तक पहुंची।
पदयात्रा के दौरान जिस तरह से लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और नागरिकों ने खुलकर समर्थन जताया, उससे एमएम यादव की वार्ड में मजबूत जनाधार स्पष्ट रूप से नजर आया। हर तरफ एनसीपी का चुनाव चिन्ह ‘घड़ी’ दिखाई दिया, जो समर्थकों के उत्साह और संगठनात्मक ताकत का संकेत माना जा रहा है।
एमएम यादव ने वर्ष 1985 में कांग्रेस से राजनीति की शुरुआत की थी। वे कांग्रेस में करीब 40 वर्षों तक सक्रिय रहे और वार्ड अध्यक्ष, तालुका अध्यक्ष तथा जिला उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। उत्तर भारतीय समाज में उनकी पहचान एक साफ-सुथरी, जनसमर्पित और अनुभवी नेता के रूप में मानी जाती है।
कांग्रेस द्वारा इस बार वार्ड से नए चेहरे को टिकट दिए जाने के बाद यादव नाराज हो गए थे। इसके बाद उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने उन्हें अपने आवास पर बुलाकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का टिकट दिया। इसके बाद से ही वार्ड 63 में चुनावी समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- Mira Bhayandar के लिए बड़ी राहत, मेट्रो-9 का सीएमआरएस अंतिम निरीक्षण जारी
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि एमएम यादव की उपलब्धता, सामाजिक जुड़ाव और वर्षों की सेवा के चलते उन्हें व्यापक समर्थन मिल रहा है। पदयात्रा में उमड़ी भीड़ ने यह संकेत दे दिया है कि वार्ड 63 में मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है।