गुरुद्वारा में हिंसक झड़प (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Baba Dheeraj Singh Khalsa Murder Case: रविवार रात धुले में भारी बवाल महाराष्ट्र के धुले शहर में रविवार देर रात ऐतिहासिक गुरुद्वारे की गद्दी और कब्जे को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए। विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया, जिसमें जमकर पथराव और लाठी-डंडों से हमले किए गए।
इस संघर्ष में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थिति को अनियंत्रित होता देख पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।
इस पूरी घटना की जड़ पूर्व प्रमुख बाबा धीरज सिंह खालसा की मौत से जुड़ी है। 1 दिसंबर 2025 को उन पर एक सेवक द्वारा तलवार से जानलेवा हमला किया गया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
धुले में गुरुद्वारे की गद्दी को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प चले लाठी-डंडे, पथराव के बाद पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले#DHULE #Video pic.twitter.com/ZMFhxFPAjr — Arpit shukla ✍🏽 (@JournoArpit) January 5, 2026
सिख समुदाय के एक गुट का आरोप है कि इस हत्या के पीछे बाबा रणवीर सिंह का हाथ है। इसके अलावा, आरोप यह भी है कि बाबा रणवीर सिंह ने पिछले दो दिनों से गुरुद्वारे पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था, जिससे स्थानीय संगत में भारी नाराजगी थी।
ASP अजय देवरे ने कहा, “आज धुले के गुरु नानक सभा गुरुद्वारे में, मुखिया के पद को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई। अब स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है। कई शिकायतकर्ता अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन गए हैं, और जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने कहा, “हमारे ध्यान में यह भी आया है कि कुछ लोग घटना के वीडियो रिकॉर्ड करके फैला रहे हैं। हम जनता से अपील करते हैं कि वे अफवाहों या बिना वेरिफाई किए गए फुटेज पर विश्वास न करें। झूठी या भड़काऊ सामग्री फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
यह भी पढ़ें – 1 करोड़ लो, सीट छोड़ो…धुले में करोड़ों का खेल! शिंदे सेना के प्रत्याशी को BJP का ऑफर, VIDEO वायरल
रविवार रात जब आक्रोशित गुट गुरुद्वारे पहुंचा, तो परिसर के भीतर से ही आंसू गैस छोड़े जाने और पथराव शुरू होने की खबर आई। इसके बाद हिंसा और भड़क उठी। धुले पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी बाबा रणवीर सिंह समेत 8 लोगों को हिरासत में ले लिया है।