मंत्री आशीष शेलार की उद्धव ठाकरे को चुनौती (photo credit; social media)
मुंबई: अक्टूबर महीने में संभावित मुंबई महानगर पालिका के चुनावों से पहले बीजेपी और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बीच तल्खी और बढ़ेगी, ऐसे संकेत बीजेपी के मुंबई प्रदेश अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार ने दिए हैं।
देवेंद्र फडणवीस को उद्धव की चुनौती
शेलार ने कहा है कि उद्धव की हर बात हमें याद है। उन्होंने खासकर उद्धव द्वारा महाराष्ट्र बीजेपी के बड़े नेताओं में शामिल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उद्धव द्वारा उस चुनौती का जिक्र किया, जिसमें उद्धव ने कहा था कि अब या तो आप नहीं रहोगे या फिर मैं नहीं रहूंगा। शेलार ने कहा कि उद्धव की वो चुनौती हमारे दिल में चुभी है। हम निकट भविष्य में होनेवाले मनपा चुनावों में चुन-चुन कर बदला लेंगे।
उद्धव एक निरंकुश नेता
मंत्री शेलार ने कहा कि या तो आप रहोगे या फिर मैं रहूंगा, वाला बयान पूरी बीजेपी के मन में तीर की तरह चुभा है। उन्होंने उद्धव की आलोचना करते हुए कहा कि वे एक निरंकुश नेता हैं। उन्हें यह एहसास ही नहीं होता है कि वह क्या कह रहे हैं। दूसरे लोग उस पर क्या प्रतिक्रिया देंगे? या तो तुम नहीं, या मैं नहीं वाली चुनौती का जवाब जनता ने विधानसभा चुनाव में दे दिया है। बीजेपी और देवेंद्र फडणवीस आज कहां खड़े हैं और उद्धव ठाकरे कहां हैं?
मुंबई मनपा चुनाव महायुति जीतेगी
मंत्री शेलार ने कहा कि उद्धव भविष्य में कहां रहेंगे, ये मुंबईकर आगामी मनपा चुनाव में दिखा देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आप जो बकवास किए हैं, उसका जवाब आपको मिलेगा। शेलार ने विश्वास जताया कि हम महायुति में मुंबई मनपा का चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। लोकसभा चुनाव में पूरा इंडिया गठबंधन महाराष्ट्र में 18 सीटें नहीं जीतेगा, ऐसा दावा करनेवाले शेलार ने अब नई भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि मनपा चुनाव में महाविकास आघाड़ी को 50 से भी कम सीटें मिलेंगी।