बोईसर MIDC की 2 फैक्ट्री में लगी भयंकर आग
मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोईसर-तारापुर एम.आई.डी.सी स्थित रसायन के एक कारखाने में रविवार को भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ‘यूके एरोमेटिक एंड केमिकल कंपनी’ में भीषण आग लगी और इसने सलवाड़ शिवाजी नगर क्षेत्र स्थित एक और रासायनिक इकाई को भी अपनी चपेट में ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मामले पर उन्होंने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि यूके एरोमेटिक और रसायन के कारखानों में आग लगने के तुरंत बाद वहां से श्रमिकों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि, आग लगने से कारखाना पूरी तरह तबाह हो गया है।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
STORY | Maharashtra: Massive fire engulfs two chemical units in Boisar MIDC
READ: https://t.co/BaviamPS8e pic.twitter.com/6BVkh9XQeB
— Press Trust of India (@PTI_News) December 29, 2024
उन्होंने यह भी बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें औद्योगिक इकाई में भीषण आग और इसमें से काले धुएं का गाढ़ा गुबार निकलता हुआ नजर आ रहा है।
Watch: A massive fire erupted at UK Aromatic and Chemical Company in Boisar’s Tarapur MIDC, quickly spreading to the nearby Shri Chemical Company, destroying both plants. Three fire brigade vehicles responded promptly. Workers had evacuated before the fire escalated, preventing… pic.twitter.com/G4KDLG7OGU
— IANS (@ians_india) December 29, 2024
महाराष्ट्र की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी दें कि, पालघर अग्निशमन नियंत्रण कक्ष को शाम करीब 6:20 बजे घटना के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेज कर अभियान शुरू किया गया। आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियां और पानी के टैंकर मौके पर भेजे गए, लेकिन करीब दो घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। (एजेंसी इनपुट के साथ)