वन विभाग (सोर्स: सोशल मीडिया)
नागपुर: महाराष्ट्र सरकार द्वारा वन विभाग के अधिकारियों की पोस्टिंग में बड़ा फेरबदल किया गया है। इसके तहत वनपरिक्षेत्र अधिकारियों (आरएफओ) और सहायक वनसंरक्षकों (एसीएफ) के तबादले और प्रमोशन दिया गया है। शुक्रवार को जारी किए गए आदेशों के तहत राज्य भर में कुल 229 वनपरिक्षेत्र अधिकारियों के तबादले और पदोन्नति की गई है। इसी के साथ कुल 23 सहायक वनसंरक्षक के ट्रांसफर किए गए हैं।
नागपुर जिले में कुल 17 आरएफओ की बदली की गई है। इसके तहत पवनी (एकसंघ नियंत्रण घटक), पेंच टाइगर रिजर्व के आरएफओ जयेश राजाराम तायडे को पेंच के चोरबाहुली (वन्यजीव) के आरएफओ का पदभार दिया गया है। चोरबाहुली (वन्यजीव) के आरएफओ राहुल मनोहरराव शिंदे को रामटेक वन क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। वडसा वन विभाग के आरएफओ लक्ष्मीकांत मोरेश्वर ठाकरे पवनी के नए आरएफओ होंगे।
सेमिनरी हिल्स की आरएफओ सारिका वैरागडे का तबादला वर्धा में किया गया है। उनकी जगह प्रकाश केशवराव भडांगे को सेमिनरी हिल्स की जिम्मेदारी सौंपी गई है। देवलापार (प्रादेशिक) के आरएफओ ऋषिकेश सुधाकर पाटिल का तबादला सह्याद्री टाइगर रिजर्व में किया गया है।
वहीं कलमेश्वर वन क्षेत्र की आरएफओ शीतल गुलाबरावजी कर्नासे को दक्षिण उमरेड की कमान सौंपी गई है। कोंढाली (प्रादेशिक) के आरएफओ निशिकांत होमदेव कापगते का तबादला पथक क्र. 1, नागपुर विभाग में किया गया है। नरखेड़ (प्रादेशिक) के वनपरिक्षेत्र अधिकारी दिगंबर नामदेव बल्की का तबादला चंद्रपुर में किया गया।
वो घटना जिसने अहिल्याबाई होलकर को बना दिया न्याय की देवी, अपने ही बेटे को दे दिया था मृत्युदंड
हिंगना (प्रादेशिक) की आरएफओ रीना पंजाबराव राठोड़ कलमेश्वर की कमान संभालेंगी। नंदुरबार वन विभाग के आरएफओ मंगेश रामदास चौधरी का तबादला पेंच टाइगर रिजर्व में किया गया है। गोंदिया के फरीदुरहीमा आझमी को नरखेड़ वन क्षेत्र के आरएफओ का पदभार सौंपा गया है।
वन विभाग के आरएफओ समेत सहायक वनसंरक्षक (एसीएफ) के भी तबादले किए गए हैं। इसके तहत नागपुर विभाग की एसीएफ प्रिया दौलतराव मलवे का तबादला बतौर एसीएफ भंडारा में सामाजिक वनीकरण में किया गया है। उनकी जगह बोर टाइगर रिजर्व के एसीएफ रवींद्र बाबूराव कोडावार को नागपुर विभाग में बतौर एसीएफ की जिम्मेदारी दी गई है।