(डिज़ाइन फोटो)
मुंबई: बदलापुर के एक स्कूल में यौन शोषण की घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने बीते बुधवार को राज्य के सभी स्कूलों को एक महीने के भीतर ही अपने परिसर में CCTV कैमरे लगाने का निर्देश जारी किया है। इस बाबत स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर द्वारा जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि आदेश का पालन न करने पर संचालन की अनुमति रद्द करने जैसे गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
इस आदेश में कहा गया है कि, “राज्य के सभी निजी स्कूलों को विभाग के नए दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक है, जिसके तहत स्कूल परिसर में उचित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है। इसका पालन न करने पर वित्तीय अनुदान रोके जाने या स्कूल के संचालन परमिट को रद्द किए जाने जैसी कार्रवाई की जा सकती है।” आदेश में कहा गया है कि सीसीटीवी फुटेज की सप्ताह में कम से कम तीन बार जांच की जानी चाहिए तथा यदि कोई भी चिंताजनक घटना कैमरे में दर्ज होती है तो पुलिस से संपर्क करना प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी होगी।
यह पढ़ें – एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग
जानकारी दें कि मुंबई के पास बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों के कथित यौन शोषण के बाद राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं। इस मामले में स्कूल के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं गिरफ्तार व्यक्ति की पुलिस हिरासत की अवधि एक स्थानीय अदालत ने बीते बुधवार को 26 अगस्त तक बढ़ा दी थी। बीते सप्ताह जिस स्कूल में यह घटना हुई थी, आरोपी उसमें सहायक के रूप में कार्यरत था। उसे बुधवार सुबह पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के कल्याण में एक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले पर बीते बुधवार 21 अगस्त को खुद संज्ञान लिया है। इस बाबत आज जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण की डिवीजन बेंच आज सुबह करीब 10:30 बजे मामले की सुनवाई करेगी। हालांकि ठाणे जिले की कल्याण बार एसोसिएशन ने बीते बुधवार को अपने सभी सदस्यों से अपील की कि बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार आरोपी की पैरवी न करें।
यह पढ़ें – बदलापुर कांड की आज बॉम्बे HC में सुनवाई
वहीं महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (MVA) ने दो स्कूली बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न की घटना के विरोध में 24 अगस्त को ‘महाराष्ट्र बंद’ का आह्वान किया है। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने बताया कि MVA के घटक दलों- कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा- एसपी) ने एक बैठक में यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि MVA के सभी सहयोगी दल आगामी 24 अगस्त को बंद में भाग लेंगे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)