Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi News
X
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • धर्म
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • करियर
  • टेक्नॉलजी
  • यूटिलिटी न्यूज़
  • फैक्ट चेक
  • हेल्थ
  • ऑटोमोबाइल
  • वीडियो

  • वेब स्टोरीज
  • फोटो
  • होम
  • विडियो
  • फटाफट खबरें

सत्ता की धुरी बनकर उभरे ‘दादा’, महाराष्ट्र की सियासत में बने खास नाम, रचा इतिहास

Ajit pawar: अजित पवार को महाराष्ट्र की सियासत में लोग दादा कहकर बुलाते हैं। आज 22 जुलाई को उनका जन्मदिन है। अजित पवार किसी परिचय के मोहताज नहीं, लेकिन उनके राजनीतिक किस्सों ने काफी सुर्खियां बटौरी है।

  • By सोनाली चावरे
Updated On: Jul 22, 2025 | 05:00 AM

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (pic credit; social media)

Follow Us
Close
Follow Us:

Ajit pawar Birthday: हर साल 22 जुलाई की तारीख महाराष्ट्र की राजनीति में एक खास अहमियत रखती है। यह महज एक नेता का जन्मदिन नहीं, बल्कि उस राजनीतिक धारा का प्रतीक है, जिसने दशकों तक सत्ता के गलियारों में प्रभावी मौजूदगी दर्ज कराई है। यह दिन उस शख्सियत की याद दिलाता है, जिसने अपनी दूरदृष्टि से सत्ता के समीकरणों को कई बार पलट कर रख दिया।

राजनीतिक सफर की शुरुआत भले ही किसी आंदोलन से हुई हो, लेकिन आज वह नाम सत्ता के शिखर पर मजबूती से खड़ा है। प्रशासन में पारदर्शिता, योजनाओं की समयबद्धता और जवाबदेही का जो मानक इस नेता ने गढ़ा, उसने उसे केवल मंत्रालयों का प्रमुख नहीं, बल्कि फैसलों का निर्णायक बना दिया। बदलते राजनीतिक परिदृश्य में जब लोग दोराहे पर खड़े थे, तब इस नेता ने साहसिक फैसले लेकर यह साबित कर दिया कि नेतृत्व केवल विरासत से नहीं, बल्कि निर्णायक सोच और जनभावनाओं की समझ से उभरता है।

अजित पवार का करियर 1991 में बदला

22 जुलाई, 1959 को अहमदनगर के देओली प्रवरा गांव में जन्मे अजित पवार छठी बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं। लेकिन, ये छह बार की उपमुख्यमंत्री की कुर्सी केवल सत्ता की कहानी नहीं कहती, ये उस राजनीतिक दूरदर्शिता, जमीनी जुड़ाव और व्यावहारिक नेतृत्व की गवाही देती है, जिसे अजित दादा ने वर्षों में गढ़ा है। शुरुआत सहकारी संस्थाओं से करने वाले अजित पवार का करियर 1991 में उस मोड़ पर आया, जब उन्होंने विधान परिषद सदस्य के रूप में राज्य की राजनीति में औपचारिक प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें – ‘कितना भी बड़ा बाप हो, उसे टायर में भरकर पिटूंगा’, अजित पवार ने किसे दी चेतावनी?

इसके बाद अजित पवार ने लगातार विधानसभा चुनाव जीते, सरकारों का हिस्सा बने और लगभग हर महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाला, जल संसाधन से लेकर वित्त और शहरी विकास से लेकर कृषि। उनके राजनीतिक जीवन की सबसे खास बात यह रही है कि वे हमेशा प्रशासन की गति बढ़ाने, फैसलों में स्पष्टता और सिस्टम को जवाबदेह बनाने के पक्षधर रहे हैं।

अजित पवार के जन्मदिन पर जब समर्थक उन्हें बधाई देते हैं, तो वे उस नेता को सलाम कर रहे होते हैं, जो सुबह 6 बजे से काम पर लग जाता है और देर रात तक आम जनता की समस्याओं को सुनता है। उनकी ‘जनता संवाद’ की पहल एक प्रतीक है कि वे आज भी भीड़ से घिरे नेता नहीं, बल्कि आम आदमी के मुद्दों से जुड़े जनप्रतिनिधि हैं। अजित पवार की राजनीतिक यात्रा केवल उनकी नीतियों या प्रशासनिक शैली तक सीमित नहीं रही।

अजित पवार राजनीतिक धुरी हैं

2 जुलाई 2023 को जो हुआ, उसने न केवल महाराष्ट्र की सियासत को झकझोर दिया, बल्कि यह स्पष्ट कर दिया कि ‘दादा’ अब सिर्फ शरद पवार के भतीजे नहीं, बल्कि खुद की राजनीतिक धुरी हैं। जब उन्होंने चाचा और एनसीपी के संस्थापक शरद पवार से अलग होकर भाजपा-शिवसेना (शिंदे गुट) सरकार के साथ हाथ मिलाया, तो एक नए अजित पवार का उदय हुआ।

2024 में अजित पवार छठी बार डिप्टी सीएम की कुर्सी पर पहुंचे

एक ऐसा नेता, जो अब अपनी राजनीतिक सोच के दम पर फैसले लेता है और उसके लिए चाहे उन्हें कितनी भी आलोचना झेलनी पड़े, वे पीछे नहीं हटते। यह कदम उनके समर्थकों के लिए साहसिक था, जबकि विरोधियों के लिए धोखा। लेकिन, राजनीति में फैसला वही मायने रखता है, जो सत्ता की दिशा तय करता है और अजित पवार ने यह बखूबी कर दिखाया। दिसंबर 2024 में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में जब नई सरकार बनी तो अजित पवार छठी बार डिप्टी सीएम की कुर्सी पर पहुंचे। यह किसी संयोग का परिणाम नहीं, बल्कि सत्ता के भीतर शक्ति संतुलन का ऐसा व्यावहारिक उदाहरण है, जिसकी मिसालें दुर्लभ हैं।

अजित पवार जैसे नेता की महाराष्ट्र को जरूरत

आज जब महाराष्ट्र कई सामाजिक-आर्थिक बदलावों के दौर से गुजर रहा है, तो अजित पवार जैसे नेता की जरूरत और भी बढ़ जाती है, जो व्यवस्था में रहते हुए आम जनता से जुड़ना जानता है। ‘दादा’ के नाम से लोकप्रिय इस नेता का जन्मदिन वास्तव में महाराष्ट्र के राजनीतिक भविष्य की दिशा तय करने वाले क्षणों में से एक है, क्योंकि अजित पवार न केवल सत्ता का हिस्सा हैं, बल्कि सत्ता की दिशा भी तय कर रहे हैं।

(News Source- आईएएनएस)

Maharashtra deputy cm ajit pawar is celebrating birthday 22 july ajit pawar political journey and career

Get Latest   Hindi News ,  Maharashtra News ,  Entertainment News ,  Election News ,  Business News ,  Tech ,  Auto ,  Career and  Religion News  only on Navbharatlive.com

Published On: Jul 22, 2025 | 05:00 AM

Topics:  

  • Ajit Pawar
  • Ajit Pawar News
  • Maharashtra News
  • Maharashtra Politics
  • Sharad Pawar

सम्बंधित ख़बरें

1

महाराष्ट्र की 12 जिला परिषद और 125 पंचायत समितियों के इलेक्शन पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब होगा चुनाव

2

संभाजीनगर में 18वीं ऑल इंडिया मार्शल आर्ट प्रतियोगिता, 14 स्वर्ण पदक

3

MIDC चिकलथाना में 7 करोड़ की जमीन ठगी, नकली हस्ताक्षर से प्लॉट बिक्री

4

संभाजीनगर मनपा चुनाव: नामांकन वापसी शुरू, 33 प्रत्याशी हटे; मनपा रणभूमि में अब 1,413 उम्मीदवार

Popular Section

  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़

States

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • दिल्ली NCR
  • बिहार

Maharashtra Cities

  • मुंबई
  • पुणे
  • नागपुर
  • ठाणे
  • नासिक
  • अकोला
  • वर्धा
  • चंद्रपुर

More

  • वायरल
  • करियर
  • ऑटो
  • टेक
  • धर्म
  • वीडियो

Follow Us On

Contact Us About Us Disclaimer Privacy Policy Terms & Conditions Author
Marathi News Epaper Hindi Epaper Marathi RSS Sitemap

© Copyright Navbharatlive 2026 All rights reserved.