उपमुख्यमंत्री अजित पवार ( pic credit, social media)
मुंबई: महाराष्ट्र में बहुप्रतीक्षित निकाय चुनाव में सुप्रीम कोर्ट का अड़ंगा खत्म हो चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में अगले 4 महीने में स्थानीय निकाय चुनाव कराने का निर्देश दिया है। इसलिए अब सितंबर या अक्टूबर में निकाय चुनाव की संभावना को देखते हुए राजनीतिक दल भी तैयारियों में जोर-शोर से जुट गए हैं। इसी पृष्ठभूम में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने अपनी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए हैं।
नासिक में एक कार्यक्रम में बोलते हुए अजित पवार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार सितंबर-अक्टूबर महीने में चुनाव कराए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में सभी दलों के कार्यकर्ताओं को मौका मिलेगा। पहले की तरह 27 प्रतिशत आरक्षण सीटें ओबीसी के लिए आरक्षित रहेंगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपना काम दिखाने की अपील की।
अजित पवार ने किसानों को सौंपी ट्रैक्टर की चाबी, 75 हजार रुपए देने का किया वादा
अपने बल पर चुनाव के लिए तैयार
इससे पहले अजीत ने शनिवार को पुणे में कहा था कि यदि बीजेपी अपने बल पर निकाय चुनाव लड़ना चाहेगी तो हम भी इसके लिए तैयार हैं। पवार ने उपरोक्त बातें हाल ही में पुणे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा दिए गए उस बयान के जवाब में कहीं, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि अपवाद स्वरूप जहां दोनों पार्टियां समान रूप से मजबूत हैं और जहां कार्यकर्ताओं को नुकसान पहुंचाना संभव नहीं होगा, वहां कुछ स्थानों पर अलग-अलग चुनाव लड़े जा सकते हैं।
पुणे में खरीफ सीजन की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान फडणवीस के बयान के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री फडणवीस महायुति के प्रमुख हैं। स्थानीय निकाय चुनावों के बारे में मुख्यमंत्री ने जो कहा, मैं उसका समर्थन करता हूं।