लातुर में 5 डकैत गिरफ्तार (pic credit; social media)
Latur Crime News: महाराष्ट्र के लातूर जिले में पुलिस ने पांच कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश घरों में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। ये अपराधी अवैध हथियारों के साथ घरों में डकैती और दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार बरामद किए है।
आरोपियों की पहचान रेहान मुस्तफा शेख (20), अंवरखा जलाल खां पठान (24), हाफिज मुमताजुद्दीन शेख (36), सादेक मोहम्मद यासीन (44) और फारुख नबी शेख (27) के रूप में हुई है। सभी आरोपी महाराष्ट्र के बीड जिले के हैं और यह पहले भी कई अपराधों में शामिल रहे हैं।
इस मामले पर लातूर पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लातूर के बॉर्डर स्टेशनों पर चोरी की घटनाओं को दर्ज किया जा रहा था। इस मामले में पुलिस की एक संयुक्त टीम ने सूचनाएं जारी की थीं। पुलिस को जानकारी मिली की कुछ लोग कार में हथियारों के साथ निकले है। पुलिस ने चेकिंग शुरु की। इस दौरान रविवार रात पुलिस को एक संदिग्ध वाहन दिखा, जिसमें कुछ लोग दिखाई दिये थे। पुलिस को शक हुआ। पुलिस जब उनके पास जांच के लिए पहुंची, तो उन्होंने भागने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर उन्हें धरदबोचा।
यह भी पढ़ें- Akola News: मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, 3.70 लाख मूल्य की 7 चोरी की गाड़ियां बरामद
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से कई सारे हथियार बरामद हुए। सभी हथियारों को सीज करते हुए पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के पास से करीब साढ़े सात लाख रुपए भी बरामद हुए हैं। पुलिस पूरे मामले में आगे की जांच कर है। हमें उम्मीद है कि उनसे पूछताछ में और भी कई खुलासे हो सकते हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लोहे का हंसिया, एक धारदार चाकू, दो लकड़ी के डंडे, एक लोहे का क्रॉस, दो लोहे के कट्टे, एक स्टील रॉड, एक चौकोर स्टील पाइप, दो लोहे के पाइप, तीन नकली रेडियम वाहन नंबर प्लेट, एक लोहे की पट्टी, दो पेचकस, एक लोहे की चैन, एक ग्राइंडर मशीन, और एक अशोक लीलैंड कंपनी का टेंपो बरामद किया गया है। आरोपियों की हिस्ट्री खगांली जा रही है।
(News Source -आईएएनएस)